ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान:REET के बाद VDO भर्ती परीक्षा पेपर आउट, दो गिरफ्तार

तीन हजार 896 पदों पर आयोजित इस भर्ती में करीब 14 लाख 92 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत थे.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हो गया है. ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा में भी नकल गैंग ने सेंधमारी करने में सफलता हासिल कर ली. हालांकि राजस्थान की सिरोही पुलिस ने अभ्यर्थियों से लाखों की रकम ऐंठकर नकल करवाने में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने सिरोही में गिरोह का पर्दाफाश किया साथ ही गिरोह के दो सदस्यों और अभ्यार्थी युवती इन्दुबाला को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि राजस्थान में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट होने की घटनाएं सामने आ रही है. इससे पहले रीट (REET) परीक्षा का पेपर भी आउट हुआ था. राज्य में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित रीट परीक्षा में अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. जिसके बाद एसडीएम, डीएसपी समेत 20 अधिकारी सस्पेंड हुए थे.

पुलिस का कहना है कि गिरोह के सदस्यों ने 27 दिसंबर की पहली शिफ्ट में हुई परीक्षा का पेपर किसी परीक्षा केन्द्र से आउट करवाकर किसी से प्रश्नपत्र को हल करवाया था. प्रश्नों के जवाब एक सादे कागज पर लिखकर वॉट्सएप के जरिए इन्दुबाला और अन्य परीक्षार्थियों तक पहुंचाया.

एनएसयूआई का महासचिव गिरफ्तार

जवाब पहुंचाने के बदले इन्दुबाला और दूसरे परीक्षार्थियों से आरोपी राजू ईराम, प्रकाश गोदारा, प्रकाश भेराणी, प्रवीण कुमार ने लाखों रुपए लिए. इनमें प्रकाश गोदारा एनएसयूआई की जालौर जिला इकाई का महासचिव है.

तीन हजार 896 पदों पर आयोजित इस भर्ती में करीब 14 लाख 92 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत थे. प्रारंभिक परीक्षा में करीब 75 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति दर्ज की गई.

सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई तीसरे चरण की परीक्षा में कुल 3,75,881 परीक्षार्थी और चौथे चरण में कुल 3,66,606 परीक्षार्थी शामिल हुए. तीसरे चरण में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 75.72 फीसदी और चौथे चरण में 76.39 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई.

परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण खुद कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा और सदस्यों ने किया. तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा राजधानी जयपुर के 226 परीक्षा केंद्रों के साथ ही अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़, दौसा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनू जोधपुर, कोटा, पाली, नागौर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर के परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×