ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव बंसल बने एयर इंडिया के सीएमडी, अश्विनी लोहानी की जगह लेंगे

बंसल वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में वित्त सलाहकार के पद पर हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने बुधवार को IAS अधिकारी राजीव बंसल को एयर इंडिया का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया. बंसल वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में वित्त सलाहकार के पद पर हैं.

उन्हें एयर इंडिया के CMD का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे अश्विनी लोहानी की जगह लेंगे, जिन्हें एके मित्तल के इस्तीफे के बाद रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागालैंड कैडर के IAS अधिकारी हैं बंसल

बंसल 1988 बैच के नागालैंड कैडर के IAS अधिकारी हैं. इससे पहले वो मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन में साल 2006 से 2008 के बीच काम कर चुके हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने बंसल की नियुक्ति को मंजूरी दी है.

बंसल की नियुक्ति लोहानी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बनाए जाने के कुछ ही घंटे बाद की गई. इससे पहले ए. के. मित्तल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष थे, जिन्होंने बार-बार हो रहे ट्रेन हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया.

लोहानी को 2 साल पहले बनाया गया था चेयरमैन

लोहानी को दो साल पहले एयर इंडिया का चेयरमैन बनाया गया था. इससे पहले उन्होंने भारत पर्यटन विकास निगम और मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम में अपनी सफलता की छाप छोड़ी थी. वो फिलहाल एयर इंडिया के वैश्विक विस्तार कार्यक्रम को आकार दे रहे थे, जब सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश का फैसला किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें