ADVERTISEMENTREMOVE AD

लवासा की जगह पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त

अशोक लवासा 31 अगस्त को अपना पदभार छोड़ेंगे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अशोक लवासा के इस्तीफे के बाद पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. शुक्रवार देर शाम को राष्ट्रपति की तरफ से उनकी नियुक्ति का ऐलान किया गया. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार 31 अगस्त को चुनाव आयुक्त का पदभार संभालेंगे. इसी दिन अशोक लवासा अपना ऑफिस छोड़ेंगे. बता दें कि लवासा को एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव कुमार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. वो झारखंड कैडर के 1984 बैच के आईएस हैं. कानून मंत्रालय की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया कि वो इस्तीफा दे चुके अशोक लवासा की जगह पदभार संभालेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×