ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर पर राजनाथ का बड़ा बयान, स्थाई समाधान करेगी मोदी सरकार

राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में संकट पैदा करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू कश्मीर जारी अशांति और पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच गृहमंत्री ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थाई समाधान निकालेगी.

सिक्किम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में संकट पैदा करके भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने पूरी जानकारी दिए बगैर कहा-

मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान निकालेगी

कश्मीर में हिंसा के बीच आया बयान

गृह मंत्री के बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ये ऐसे समय आया है जब कश्मीर घाटी श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के समय से ही बड़े पैमाने पर अशांति से जूझ रहा है. बता दें कि 9 अप्रैल को हुए उपचुनाव में सुरक्षाबलों की गोलियों से 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें महज 7.14 फीसदी वोट पड़े गए

राजनाथ ने कहा-

कश्मीर हमारा है. कश्मीरी हमारे हैं और कश्मीरियत भी हमारी है. हम कश्मीर का स्थायी समाधान निकालेंगे.
0

सुधर जाए पाक, नहीं तो हम सुधारेंगे: राजनाथ

साल 2014 में मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को याद करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के नेताओं को यह दिखाने के लिए आमंत्रित किया गया था कि नई सरकार सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहती है.

उन्होंने कहा कि हालांकि भारत के प्रति पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव नहीं आया और वह भारत को अस्थिर करना चाहता है.

उन्होंने कहा-

हमें आशा है कि पाकिस्तान बदल जाएगा. अगर वह नहीं बदलता है तो हमें उन्हें बदलना होगा. वैश्वीकरण के बाद, एक देश दूसरे देश को अस्थिर नहीं कर सकता क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे नहीं भूलेगी.

गृह मंत्री सिक्किम के तीन दिन के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने हिमालय पर बसे राज्यों के सम्मेलन में शामिल होकर भारत चीन सीमा पर सुरक्षा स्थिति और विकास कार्यों की समीक्षा की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×