भारत और चीन की सीमा में एक बार फिर तनाव है. दोनों देशों के बीच पिछले करीब चार महीने से ये तनाव लगातार जारी है. 29 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच हुई चीनी घुसपैठ की कोशिशों के बाद विवाद और बढ़ गया है. लेकिन इस सबके बीच भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन के रक्षामंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation -SCO) बैठक में हिस्सा लेने रूस पहुंचे हैं. जहां दोनों देशों के रक्षामंत्रियों की विवाद के बाद ये पहली मुलाकात हो सकती है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि शंघाई सहयोग संगठन की इस बैठक में राजनाथ सिंह चीनी रक्षामंत्री से मुलाकात कर सकते हैं और शुक्रवार 4 सितंबर को ये मुलाकात मुमकिन है.
ये भी बताया गया है कि चीन ने गुरुवार 3 सितंबर को भारतीय रक्षामंत्री के साथ मुलाकात की बात कही थी, लेकिन आखिरकार ये मुलाकात नहीं हो पाई.
लंबे विवाद के बाद पहली बार होगी मुलाकात
अगर वाकई में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीनी रक्षामंत्री से मिलते हैं तो ये अब तक की सबसे बड़े स्तर की बातचीत होगी. पिछले चार महीने से इस स्तर पर कोई भी बातचीत नहीं हुई थी. गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद बताया गया था कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से बात की थी. इसके बाद लगातार डिप्लोमेटिक और सैन्य स्तर की बातचीत जारी थी. लेकिन अब अगर दोनों देशों के रक्षामंत्रियों की बैठक होती है तो मुमकिन है कि भारत-चीन सीमा पर जो तनाव चल रहा है, उसे कम करने में मदद मिल पाए.
इससे पहले विदेश मंत्रालय से वीकली ब्रीफिंग के दौरान कई पत्रकारों ने यही सवाल पूछा था कि क्या मॉस्को में राजनाथ सिंह चीनी रक्षामंत्री से मुलाकात करने वाले हैं. इन सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था,
“जैसा कि आपको पता है कि रक्षामंत्री मॉस्को में हैं. जहां वो एससीओ डिफेंस मिनिस्टर्स मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. रक्षामंत्री रूस के रक्षामंत्री से बात करेंगे और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. चीनी रक्षामंत्री से मुलाकात को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)