ADVERTISEMENTREMOVE AD

LAC पर तनाव के बीच भारत-चीन के रक्षामंत्रियों के बीच बैठक के आसार

राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेने मॉस्को पहुंचे हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और चीन की सीमा में एक बार फिर तनाव है. दोनों देशों के बीच पिछले करीब चार महीने से ये तनाव लगातार जारी है. 29 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच हुई चीनी घुसपैठ की कोशिशों के बाद विवाद और बढ़ गया है. लेकिन इस सबके बीच भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीन के रक्षामंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation -SCO) बैठक में हिस्सा लेने रूस पहुंचे हैं. जहां दोनों देशों के रक्षामंत्रियों की विवाद के बाद ये पहली मुलाकात हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि शंघाई सहयोग संगठन की इस बैठक में राजनाथ सिंह चीनी रक्षामंत्री से मुलाकात कर सकते हैं और शुक्रवार 4 सितंबर को ये मुलाकात मुमकिन है.

ये भी बताया गया है कि चीन ने गुरुवार 3 सितंबर को भारतीय रक्षामंत्री के साथ मुलाकात की बात कही थी, लेकिन आखिरकार ये मुलाकात नहीं हो पाई.

लंबे विवाद के बाद पहली बार होगी मुलाकात

अगर वाकई में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चीनी रक्षामंत्री से मिलते हैं तो ये अब तक की सबसे बड़े स्तर की बातचीत होगी. पिछले चार महीने से इस स्तर पर कोई भी बातचीत नहीं हुई थी. गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद बताया गया था कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से बात की थी. इसके बाद लगातार डिप्लोमेटिक और सैन्य स्तर की बातचीत जारी थी. लेकिन अब अगर दोनों देशों के रक्षामंत्रियों की बैठक होती है तो मुमकिन है कि भारत-चीन सीमा पर जो तनाव चल रहा है, उसे कम करने में मदद मिल पाए.

इससे पहले विदेश मंत्रालय से वीकली ब्रीफिंग के दौरान कई पत्रकारों ने यही सवाल पूछा था कि क्या मॉस्को में राजनाथ सिंह चीनी रक्षामंत्री से मुलाकात करने वाले हैं. इन सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था,

“जैसा कि आपको पता है कि रक्षामंत्री मॉस्को में हैं. जहां वो एससीओ डिफेंस मिनिस्टर्स मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं. रक्षामंत्री रूस के रक्षामंत्री से बात करेंगे और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. चीनी रक्षामंत्री से मुलाकात को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×