चीन के साथ सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने बताया कि चीन के साथ जारी विवाद का अभी कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है. राजनाथ सिंह ने भारत और चीन के बीच डिसइंगेजमेंट और डी-एस्केलेट पर बातचीत रुकने पर कहा,
“इंडो-चीन के बीच जो स्टैंड ऑफ चल रहा था उसे दूर करने के लिए बातचीत चल रही थी, लेकिन उसमें अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है, अभी तक यथास्थिति बनी हुई है. अगले राउंड की भी बैठक होगी उसमें मिलिट्री लेवल पर बातचीत होगी.”
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने चीन के जमीन कब्जाने के आरोप पर कहा, “अगर कोई देश विस्तारवादी है और भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता है, तो भारत के अंदर वो ताकत है कि वो अपनी जमीन किसी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगा."
राजनाथ सिंह ने कहा,
“चीन बॉर्डर पर अपनी ओर लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है, लेकिन भारत भी अपनी सेना और नागरिकों के लिए काम कर रहा है. हम किसी पर आक्रमण करने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुविधा के लिए ऐसा कर रहे हैं.”
पाकिस्तान पर क्या बोले राजनाथ सिंह
इसके अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर भी राजनाथ सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बोला, अपने अस्तित्व के बाद से पाक सीमा पर नापाक हरकतों में लिप्त रहा है. हमारे सैनिकों ने साबित कर दिया है कि न केवल इस तरफ, बल्कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए वे दूसरी तरफ जा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर सकते हैं. भारत में वह क्षमता है.
बता दें कि इसी साल जून के महीने में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. करीब चार दशक के बाद ये पहली बार हुआ था जब चीनी बॉर्डर पर किसी सैनिक की जान गई हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)