ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन विवाद पर बोले राजनाथ सिंह, बातचीत के बाद नहीं निकला कोई हल

इसी साल जून के महीने में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के साथ सीमा विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने बताया कि चीन के साथ जारी विवाद का अभी कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है. राजनाथ सिंह ने भारत और चीन के बीच डिसइंगेजमेंट और डी-एस्केलेट पर बातचीत रुकने पर कहा,

“इंडो-चीन के बीच जो स्टैंड ऑफ चल रहा था उसे दूर करने के लिए बातचीत चल रही थी, लेकिन उसमें अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है, अभी तक यथास्थिति बनी हुई है. अगले राउंड की भी बैठक होगी उसमें मिलिट्री लेवल पर बातचीत होगी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने चीन के जमीन कब्जाने के आरोप पर कहा, “अगर कोई देश विस्तारवादी है और भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता है, तो भारत के अंदर वो ताकत है कि वो अपनी जमीन किसी दूसरे के हाथ में नहीं जाने देगा."

राजनाथ सिंह ने कहा,

“चीन बॉर्डर पर अपनी ओर लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है, लेकिन भारत भी अपनी सेना और नागरिकों के लिए काम कर रहा है. हम किसी पर आक्रमण करने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुविधा के लिए ऐसा कर रहे हैं.”

पाकिस्तान पर क्या बोले राजनाथ सिंह

इसके अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर भी राजनाथ सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बोला, अपने अस्तित्व के बाद से पाक सीमा पर नापाक हरकतों में लिप्त रहा है. हमारे सैनिकों ने साबित कर दिया है कि न केवल इस तरफ, बल्कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए वे दूसरी तरफ जा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर सकते हैं. भारत में वह क्षमता है.

बता दें कि इसी साल जून के महीने में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. करीब चार दशक के बाद ये पहली बार हुआ था जब चीनी बॉर्डर पर किसी सैनिक की जान गई हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×