ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के लिए रवाना हुए राजनाथ, ‘विजय दिवस परेड’ में होंगे शामिल 

रूस के तीन दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 जून को तीन दिवसीय दौरे के लिए रूस रवाना हो गए. उन्होंने रवाना होने से पहले ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने कहा, ''तीन दिवसीय यात्रा पर मॉस्को के लिए निकल रहा हूं. रूस की यात्रा से मुझे भारत-रूस रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर बातचीत करने का अवसर मिलेगा. मैं मॉस्को में 75वीं विजय दिवस परेड में भी शिरकत करूंगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि विजय दिवस परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत की जीत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होगी. इस परेड में शामिल होने के लिए 75 सदस्यीय भारतीय सैन्य दस्ता पहले ही मॉस्को पहुंच गया है.

राजनाथ की यात्रा को लेकर रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने हाल ही में ट्वीट कर कहा , “मैं सामरिक साझेदार भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षित यात्रा की कामना करता हूं जो सोमवार को मॉस्को के लिए रवाना होंगे, जहां वह 24 जून को ‘ग्रेट विक्टरी डे सैन्य परेड’ के गवाह बनेंगे.” यह परेड पहले 9 मई को होने थी लेकिन COVID-19 महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×