रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 जून को तीन दिवसीय दौरे के लिए रूस रवाना हो गए. उन्होंने रवाना होने से पहले ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने कहा, ''तीन दिवसीय यात्रा पर मॉस्को के लिए निकल रहा हूं. रूस की यात्रा से मुझे भारत-रूस रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर बातचीत करने का अवसर मिलेगा. मैं मॉस्को में 75वीं विजय दिवस परेड में भी शिरकत करूंगा.''
बता दें कि विजय दिवस परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत की जीत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होगी. इस परेड में शामिल होने के लिए 75 सदस्यीय भारतीय सैन्य दस्ता पहले ही मॉस्को पहुंच गया है.
राजनाथ की यात्रा को लेकर रूस के राजदूत निकोले कुदाशेव ने हाल ही में ट्वीट कर कहा , “मैं सामरिक साझेदार भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षित यात्रा की कामना करता हूं जो सोमवार को मॉस्को के लिए रवाना होंगे, जहां वह 24 जून को ‘ग्रेट विक्टरी डे सैन्य परेड’ के गवाह बनेंगे.” यह परेड पहले 9 मई को होने थी लेकिन COVID-19 महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)