ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान से अब कश्मीर पर नहीं PoK पर होगी बात: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, एनआरसी देश में लागू हो भी जाए तो क्या परेशानी है?

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब पाकिस्तान से बात होगी तो केवल पीओके पर ही होगी. राजनाथ सिंह ने एनआरसी पर भी बात करते हुए कहा कि अगर देश में इसे लागू कर भी दिया जाए तो क्या परेशानी होगी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमवार को मंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए पीओके पर पूछे गए सवालों का जवाब राजनाथ सिंह ने दिया. उन्होंने कहा, 
भारतीय संसद में पहले ही इसे भारत का अंग बताते हुए मंजूरी दे दी गई है. पहले ही कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर का काम हो गया है. अब अगर पाकिस्तान से बात होगी तो वह केवल पीओके पर होगी.

'एनआरसी लागू भी हो जाए तो क्या परेशानी'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, एनआरसी पर मैं कहना चाहता हूं कि अगर यह देश में लागू हो भी जाए तो क्या परेशानी है? उन्होंने कहा, क्या किसी देश को ये नहीं पता होना चाहिए कि देश में कितना स्वदेशी हैं, कितने विदेशी हैं? सरकार के लिए ये जानना आसान होगा.

0

CAA के समर्थन में लगातार रैली कर रहे हैं राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह सीएए के समर्थन में लगातार रैलियां कर रहे हैं. देश के कई स्थानों पर सीएए के बारे में लोगों को समझाने के लिए जन जागरण रैली कर रहे हैं, जहां वह लगातार कह रहे हैं की सीएए नागरिकता देने के लिए बनाई गई है. उन्होंने मुसलमानों को लेकर कहा उन्हें कोई छू भी नहीं पाएगा. एनआरसी से भी किसी को परेशानी नहीं होगी. इसमें किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×