ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ सिंह आज लोकसभा में भारत-चीन सीमा मुद्दे पर देंगे बयान

15 जून को भारत और चीन के बीच खूनी झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में भारत-चीन सीमा मुद्दे पर बयान देंगे. राजनाथ दोपहर 3 बजे चीन मुद्दे पर बोलेंगे. बता दें कि एलएसी पर कई दिनों से तनाव बना हुआ है. भारत और चीन के रिश्ते पिछले कई महीनों से बिगड़े हुए हैं. विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कुछ महीनों से चीन के साथ चल रहे टकराव पर तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरती रही है. खासतौर पर राहुल गांधी लगातार चीन मुद्दे को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछते रहे हैं और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं. 

मंगलवार को संसद सत्र का दूसरा दिन है, माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह एलएसी की सारी स्थिति की जानकारी देंगे और भारत की पोजिशन के बारे में संसद में जानकारी देंगे.

भारत और चीन की सेना के 4 महीनों से आमने-सामने है. कई स्तरों की बातचीत भी हुई लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली है और तनाव अब भी जारी है.

बता दें कि भारत और चीन के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया था जब 15 जून को भारत और चीन के बीच खूनी झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए. ये झड़प पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई थी.

येे भी पढ़ें- भारत-चीन विवाद: संयुक्त बयान में LAC की जगह ‘सीमा क्षेत्र’ का मतलब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×