ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा मार्शल की नई वर्दी पर विवाद: नायडू ने दिया रिव्यू का आदेश

राज्यसभा मार्शल की सेना जैसी वर्दी की होगी समीक्षा,सभापति का फैसला

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद में कई सालों से चली आ रही परंपरा को दरकिनार कर ने मार्शलों की वर्दी बदल दी गई है. लेकिन अब सभापति ने इसकी समीक्षा के आदेश दे दिए हैं. मार्शल के इस नए ड्रेस कोड पर काफी हंगामा भी हुआ. पूर्व आर्मी चीफ सहित कई अन्य लोगों ने सवाल खड़े कर दिए. अब खबर है कि राज्यसभा इसपर विचार करने को तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मार्शल ड्रेस कोड पर राज्यसभा के सभापति ने कहा कि कई सुझावों के बाद ड्रेस बदलने का फैसला लिया गया था. लेकिन हमें कुछ लोगों की शिकायत भी मिली है. जिनमें कुछ राजनेता शामिल हैं और कुछ जाने-माने लोग भी हैं. इसीलिए इस पर दोबारा विचार करने के लिए कहा गया है.

क्यों हुआ था विवाद?

राज्यसभा में सभापति को फाइल देने और अन्य सहायता के लिए मार्शल होते हैं. अभी तक लोगों ने उन्हें सफेद रंग की ड्रेस और पगड़ी पहने देखा था. लेकिन शीतकालीन सत्र के पहले दिन कुछ नया देखने को मिला. इन मार्शलों के सिर पर पगड़ी की बजाय गहरे हरे रंग (ऑलिव ग्रीन) की ‘‘पी-कैप’’ थी. साथ ही उन्होंने गहरे हरे रंग (ऑलिव ग्रीन) की सैन्य अफसरों जैसी वर्दी पहन रखी थी. यह वर्दी किसी सेना के अफसर से मेल खाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना के अधिकारियों ने ही उठाए सवाल

सदन की कार्यवाही के कुछ ही देर बाद इस वर्दी पर विवाद शुरू हो गया. पूर्व आर्मी चीफ वेद प्रकाश मालिक ने इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "गैर- सैन्य कर्मियों द्वारा सैन्य वर्दी पहनना और उसकी नकल करना गैरकानूनी है और सुरक्षा के लिए खतरा है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस पर जल्द कार्रवाई होगी."

पूर्व आर्मी चीफ ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ट्विटर पर टैग करते हुए उनसे इस मामले में एक्शन लेने की मांग की थी. पूर्व आर्मी चीफ के बाद सेना के कई अधिकारियों ने इसे लेकर ट्वीट किए और इसका विरोध किया. कई कर्नल और जनरल रैंक के अधिकारियों ने इसे लेकर बयान दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×