दिग्गज वकील और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी का रविवार 8 सितंबर को निधन हो गया. 95 साल के जेठमलानी ने दिल्ली स्थित अपने घर पर सुबह 7:45 बजे आखिरी सांस ली. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे.
इस ब्लॉग में हम राम जेठमलानी के देहांत और अंतिम यात्रा से जुड़ा अपडेट दे रहे हैं.
लोधी रोड श्मशान घाट में हुआ राम जेठमलानी का अंतिम संस्कार
मशहूर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का लोधी रोड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर जेठमलानी के परिवार के सदस्य, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई राजीनतिक हस्तियां मौजूद रहीं. जेठमलानी के बेटे महेश ने उन्हें मुखाग्नि दी.
लता मंगेश्कर ने भी जेठमलानी के निधन पर दुख जताया
महान गायिका भारत रत्न लता मंगेश्कर ने ट्वीट कर राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी
PM मोदी ने सवर्गीय जेठमलानी को श्रद्धांजलिए अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राम जेठमलानी के आवास पर पहुंचे. पीएम मोदी ने स्वर्गीय जेठमलानी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
गुलाम नबी आजाद ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद भी जेठमलानी के आवास पहुंचे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.