ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: राम मंदिर चंदा रैली के दौरान भड़की हिंसा, 40 लोग गिरफ्तार

राम मंदिर के लिए चंदा मांगने गए संगठन के लोगों ने की कम्युनल नारेबाजी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है, इसके लिए पूरे देशभर में अभियान शुरू हो चुका है. लेकिन मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात में राम मंदिर चंदा रैली के दौरान हिंसा की खबर है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि एक शख्स की इस दौरान मौत भी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भड़काऊ नारेबाजी के बाद शुरू हुई हिंसा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हुए हैं. हिंसा के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और गिरफ्तारियां जारी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के किदाना गांव में जब एक हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद के लोग राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगने गए तो धार्मिक नारे लगाए गए, जिससे दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए. इसके बाद लोग लाठियां और तलवारें लेकर सड़कों पर उतर आए. दोनों समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प हुई. जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शांत किया.

मौत को लेकर पुलिस कर रही जांच

जिस एक शख्स की मौत की खबर है, उसकी लाश पुलिस को हिंसा स्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिली है. अब पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ये मौत इसी हिंसा के दौरान हुई है या फिर कोई और मामला है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है. ये भी बताया गया है कि हिंदू संगठन ने रथ यात्रा बिना पुलिस की इजाजत के निकाली थी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इससे पहले चंदा अभियान के दौरान ठीक इसी तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश के कुछ जिलों से भी सामने आईं थीं. जहां पर एक संगठन के लोगों ने भड़काऊ नारेबाजी की, जिसके बाद तनाव बढ़ा और हिंसा भड़क गई. राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने की कोशिश कर रहे संगठनों को लेकर लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×