ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से हैं गोविंदा के संबंधः राम नाईक

नाईक ने कहा- मुझे चुनाव हराने के लिए गोविंदा ने ली थी दाऊद की मदद.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बॉलीवुड एक्टर और पूर्व राजनेता गोविंदा पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से दोस्ती रखने का आरोप लगाया है. बीते 25 अप्रेल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी भाषा में लिखी गई राम नाईक की किताब ‘चरैवेति-चरैवेति’ का लोकार्पण किया था.

चुनाव लड़ने में ली थी दाऊद की मदद

नाईक ने अपनी किताब ‘चरैवेति-चरैवेति’ में दावा करते हुए लिखा है कि साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में दाऊद ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने में गोविंदा की मदद की थी.

मैं मुंबई नॉर्थ सीट से तीन बार सांसद रहा और मुंबई के लिए बहुत कुछ किया. लेकिन साल 2004 लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ सीट से मुझे हराने के लिए गोविंदा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और बिल्डर हिरेन ठाकुर की मदद ली थी. उस चुनाव में मुझे गोविंदा से 11 हजार वोटों से हार मिली. वो हार मुझे हमेशा खलती है.
राज्यपाल राम नाईक की किताब का अंश

राम नाईक ने लिखा है कि गोविंदा की दाऊद से दोस्ती है और गोविंदा ने मतदाताओं को डराने के लिए दाऊद का इस्तेमाल किया. नाईक का आरोप है कि उस चुनाव के दौरान एक टीवी चैनल भी उनके खिलाफ कैंपेन चला रहा था. उस दौरान चैनल ने केवल गोविंदा की फिल्में दिखाई.

बीजेपी नेता और फिलहाल उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक साल 1999 से 2004 तक केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

गोविंदा ने किया आरोपों को खारिज

दूसरी तरफ गोविंदा ने राम नाईक के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचने वाले गोविंदा ने कहा है कि उन्हें जनता के समर्थन से जीत मिली थी. उन्होंने कहा है कि वरिष्ठ नेता को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.

मुझे जनता ने जिताया था, इसके लिए किसी का सहयोग नहीं लिया. इस तरह की बात करने का मतलब है कि मैंने संसदीय क्षेत्र को अंडरवर्ल्ड के हाथों में बेच दिया था. प्लीज ऐसी बात कर मतदाताओं की तौहीन मत कीजिए. एक वरिष्ठ नेता से ऐसे गैर-जिम्मेदार बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती. अब मैं दोबारा फिल्मों में लौट गया हूं तो मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि मेरा नाम खराब मत कीजिए, जिसका असर मेरे काम पर पड़े. 
गोविंदा, पूर्व सांसद एवं एक्टर

गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के उम्मीदवार राम नाईक के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में जीतने के साथ ही गोविंदा ने राजनीति में कदम रखा था. लेकिन बाद में उन्होंने खुद को राजनीति से अलग कर लिया और वापस फिल्मों में चले गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×