ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशभर में 17 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पौराणिक महत्व

Ram Navami Date: रामनवमी के दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. 17 अप्रैल को रामनवमी है. हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व माना जाता है. रामनवमी चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. आइए जानते हैं कि इस साल कब है रामनवमी और शुभ मुहूर्त.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब है रामनवमी?

इस वर्ष रामनवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार, नवमी तिथि 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट से शुरू होगी और 17 अप्रैल 2024 को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इसी अवधि के दौरान ही रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. आसान शब्दों में कहा जाए तो दोपहर 1 बजकर 23 मिनट पर भगवान राम का जन्म समय है.

क्या है पौराणिक महत्व?

रामनवमी के दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है जो हिन्दू धर्म के प्रमुख धर्मग्रंथ रामायण में वर्णित है. यह दिन भक्तों एवं धार्मिक लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है क्योंकि उन्हें परमात्मा के प्रति श्रद्धा और भक्ति में अधिक समर्पित होने का अवसर मिलता है. रामनवमी पूरे भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है.

0

सूर्य की किरणों से होगा तिलक

मान्यता है कि रामनवमी के शुभ मुहूर्त में भगवान श्री राम की पूजा करने से किसी व्यक्ति के जीवन में कई लाभ मिलते हैं. उस व्यक्ति को व्याप्त दुख और संकटों से मुक्ति मिलती है और परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

वहीं, इस साल रामनवमी के अवसर में अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्री राम का सूर्य की किरणों से तिलक होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×