एक तरफ रामनवमी (Ram Navami) का उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कहीं हिंसा हुई तो कहीं हादसा हो गया. गुजरात के वडोदरा और महाराष्ट्र के संभाजीनगर से दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया है, जबकि आंध्र प्रदेश के श्री वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में आग लग गई है और इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं के ऊपर की छत गिर गयी है. इन चारों जगह पर क्या हुआ है, यहां आपको बताते हैं.
बेलेश्वर मंदिर में कुएं की छत धंसी
एमपी (MP) के इंदौर में राम नवमी के मौके पर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Shri Baleshwar Mahadev Jhulelal Temple) पर बावड़ी की छत गिर गयी. इंदौर के जिलाधिकारी इलैया राजा टी ने कहा कि हादसे में अभी तक 14 लोगों की मृत्यु हो गई है. घटना की लगातार निगरानी की जा रही है. NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. घायल व्यक्तियों में अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं."
वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में लगी आग
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के तनुकु मंडल के दुवा गांव में श्री वेणुगोपाल स्वामी मंदिर (Sri Venugopala Swamy Temple) में रामनवमी उत्सव के दौरान आग लग गई. जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के चलते पंडाल में आग लगी है. राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
वडोदरा में दो गुटों में झड़प
गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में राम नवमी पर दो गुटों में हो गयी है. पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया है. वडोदरा DCP यशपाल जगनिया ने बताया कि सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे, लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया. इलाके में शांति है, शोभा यात्रा आगे निकल चुकी है.
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दो गुटों में हुआ विवाद
संभाजीनगर (Sambhajinagar) के किराडपुरा इलाके में 29 मार्च की रात को तनाव हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस की 13 और कुछ निजी गाड़ियां को फूंक दिया. इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग भी की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
पुलिस के मुताबिक, दो गुटों के बीच पहले विवाद हुआ, फिर गाली गलौज हुई और फिर दोनों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. अब स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "संभाजीनगर में जो परिस्थिति रात में हुई थी उस पर अब काबू पा लिया गया है तो सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि शांति बनाए रखें."
हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हंगामा
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हंगामा हुआ. ANI के अनुसार, वाहनों में आग लगा दी गयी. इलाके में कई पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। हंगामे के बाद पुलिस की एक अन्य टीम ने फ्लैग मार्च किया. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने राज्य के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने और जुलूस निकालने के दौरान किसी भी तरह की हिंसा से परहेज करने का आग्रह किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)