ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA के खिलाफ प्रदर्शन, योगेंद्र यादव, रामचंद्र गुहा हिरासत में

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध करने पर हिसासत में

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध कर रहे इतिहासकार रामचंद्र गुहा को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने स्वराज इंडिया पार्टी के चीफ योगेंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामचंद्र गुहा को पुलिस ने बेंगलुरु में हिरासत में लिया. रामचंद्र गुहा ने कहा-

मुझे पुलिस पर दया आती है. पुलिस उनके औपनिवेशक शासकों के इशारों पर काम कर रहे हैं. मैं उनसे क्षमा मांगता हूं. क्या सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में इस तरह हो रहा है. यहां आम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वो दिल्ली से ऑर्डर ले रहे हैं. हमारे दिल्ली के सत्ता में बैठे लोग डरे हुए हैं. गृह मंत्री शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दे सकते. मैं यहीं विरोध कर रहा हूं मैं कहीं नहीं जाऊंगा. 
रामचंद्र गुहा, इतिहासकार
स्वराज अभियान के अध्यक्ष स्वराज अभियान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. योगेंद्र यादव दिल्ली के लाल किला पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गए थे.

नागरिकता कानून (CAA) और NRC के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. कई समादिक संगठनों ने दिल्ली के लाल किला पर विरोध बुलाया है. प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली के लाल किला इलाके में धारा 144 लगाई गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×