ADVERTISEMENTREMOVE AD

IAS अफसर को महंगा पड़ा दीनदयाल उपाध्याय पर फेसबुक पोस्ट लि‍खना

छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारी ने दीनदयाल उपाध्याय के योगदान के बारे में सोशल मीडिया पर सवाल उठाया था. 

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी के आदर्श पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर टिप्पणी करना छत्तीसगढ़ में एक आईएएस अधिकारी को महंगा पड़ गया. कांकेर में जिला पंचायत सीईओ शिव अनंत तायल को फेसबुक पर दीनदयाल उपाध्याय पर टिप्पणी करने के चलते मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया है.

2012 बैच के आईएएस अधिकारी तायल ने दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने सरकार से तायल पर कार्रवाई की मांग की थी. बाद में तायल ने अपनी फेसबुक पोस्ट हटाकर मामले पर सफाई भी दी.

मैंने सुबह एक पोस्ट में दीनदयाल उपाध्याय पर कुछ सवाल उठाते हुए एक पोस्ट लिखी थी. यह पोस्ट कुछ पढ़ने और इंटरनेट पर ब्राउजिंग करने के दौरान अनौपचारिक तौर लिखी गई थी. मेरा इरादा किसी बड़ी शख्सियत की साख पर सवाल उठाने या किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. अगर ऐसा हुआ है, तो उसके लिए मैं गहरा दुख जताता हूं.
शिव अनंत तायल, आईएएस अधिकारी

तायल को सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके जवाब के बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×