ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री अठावले बोले- धीरे-धीरे सबके खाते में आएंगे 15 लाख

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने लोगों को 15-15 लाख रुपये खाते में आने का फॉर्म्यूला समझाने की कोशिश की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों और नेताओं के अपने भूले-बिसरे वादे याद आने लगते हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख डाले जाने का कथ‍ित वादा भी चर्चा में है. लेकिन अब रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने लोगों को इसका फॉर्मूला समझाने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अठावले बोले- ऐसे आएंगे 15 लाख

रामदास अठावले की मानें, तो धीरे-धीरे सभी लोगों के खाते में 15 लाख रुपये डाल दिए जाएंगे. उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अभी इतना पैसा सरकार के पास नहीं है और 15 लाख देने में तकनीकी अड़चन आ रही है. उनके मुताबिक रिजर्व बैंक से इसेक लिए फंड मांगा जा रहा है.

पीएम मोदी की तारीफ

अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राफेल के मुद्दे पर सरकार को क्लीनचिट मिल गई है. विपक्षी पार्टियों के पास कोई भी मुद्दा नहीं है, इसीलिए ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं. पीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ''मोदी एक एक्टिव पीएम हैं. वो एक बार फिर पीएम बनेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी पर तंज

बता दें कि कांग्रेस की जीत पर अठावले ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि अब राहुल पप्पू से पप्पा बन गए हैं. उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी की हार पर कहा था कि यह पार्टी की हार है, नरेंद्र मोदी की नहीं. इसके अलावा यहां उन्होंने शिवसेना को भी नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि शिवसेना को बीजेपी के साथ अपना गठबंधन बनाए रखना चाहिए, इससे उन्हीं का फायदा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेंद्र मोदी ने ये किया था वादा

साल 2014 में चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को संबोधित करते हुए कहा था कि जब विदेशों से हम कालाधन वापस लाएंगे, तो हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. इसके बाद से ही लगातार बीजेपी के हर नेता से यह सवाल पूछा जाता रहा है. हालांकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि 15 लाख रुपये वाली बात महज 'चुनावी जुमला' थी.

लेकिन अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इस सवाल का अजीबोगरीब जवाब देकर एक बार फिर इसे हवा दे दी है. अब देखना ये होगा कि बीजेपी की तरफ से उनके इस जवाब पर कोई रिएक्शन आता है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×