ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार पर रामदेव का खुला हमला, यूपी से शिफ्ट होगा फूड पार्क 

योगगुरु रामदेव को यूपी सरकार से तगड़ा झटका लगा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ग्रेटर नोएडा में योगगुरु रामदेव के मेगा फूड पार्क को दी गई जमीन का आवंटन योगी सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके बाद रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि यूपी में काम कम मस्ती ज्यादा हो रही है. बालकृष्ण ने सरकार पर उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए प्रोजेक्ट को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने की भी बात कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
योगगुरु रामदेव को यूपी सरकार से तगड़ा झटका लगा है.
पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण 
(फोटो: फेसबुक)

उन्होंने ट्वीट में लिखा है-

ग्रेटर नोएडा में केंद्र सरकार की तरफ से मंजूर मेगा फूड पार्क को रद्द करने की सूचना मिली. श्रीराम और कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प राज्य सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया. पतंजलि ने प्रोजेक्ट को कहीं और शिफ्ट करने का फैसला लिया. केंद्रीय सरकार से मंजूर मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली.

पतंजलि कंपनी के एक सूत्र ने बताया

इस मेगा प्रोजेक्ट पर काम जारी था, अबतक काफी पैसे भी इंवेस्ट हो गए थे. केंद्र सरकार ने हमें दो एक्सटेंशन दिए, लेकिन यूपी सरकार ने इसमें काफी देरी की. राज्य सरकार हमें जमीन का पट्टा नहीं दे रही है, प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग इसी पर टिकी है. उत्तर प्रदेश सरकार के साथ काम करना हमारे लिए बेहद हताश करने वाला रहा.

425 एकड़ की जमीन, 6 हजार करोड़ इंवेस्टमेंट

योगगुरु रामदेव को यूपी सरकार से तगड़ा झटका लगा है.
(फोटो:ट्विटर\@Ach_Balkrishna)

पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में 425 एकड़ में ये मेगा फूड पार्क बनने जा रहा था. 6 हजार करोड़ के इंवेस्टमेंट की योजना थी. तिजारावाल का दावा है कि इससे लाखों किसानों की जिंदगी में बदलाव आता और एनसीआर का नक्शा ही बदल जाता.

बता दें कि नवंबर 2016 में पतंजलि कंपनी ने यूपी सरकार के साथ मिलकर करीब 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेगा फूड पार्क के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. उस दौरान बड़े स्तर पर इसका प्रचार किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी साल यूपी में हुआ था इंवेस्टर्स समिट

यूपी में इसी साल जनवरी के महीने में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए देश के कई उद्योगपति लखनऊ पहुंचे थे. इस तरह के इवेंट का मकसद राज्य में निवेशकों को बुलाना था लेकिन अब पतंजलि कंपनी के राज्य सरकार पर आरोप दूसरे निवेशकों को भी निराश कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×