ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑक्सीजन की कमी और मरीजों का रामदेव ने उड़ाया मजाक, भड़के लोग

रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने देश को पूरी तरह से तोड़ के रख दिया है. देशभर में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से भी कोविड मरीजों की मौत की खबर सामने आई है. इसी बीच, बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मरीजों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. रामदेव के इस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस वीडियो में रामदेव कहते दिख रहे हैं, “भगवान ने मुफ्त में ऑक्सीजन दे रखा है. ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है... भगवान ने सारा ब्रह्मांड भर रखा है ऑक्सीजन से.”

वीडियो में रामदेव नॉस्ट्रिल के लिए कहते हैं कि लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे, और बाहर ऑक्सीजन ढूंढ रहे हैं. साथ ही वो ये भी दावा करते हैं कि जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल 80 तक पहुंच गया था, उन्होंने योगा करा कर उनका ऑक्सीजन 98 तक पहुंचा दिया.

सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना

ट्विटर यूजर्स ने मरीजों का मजाक उड़ाने पर बाबा रामदेव की आलोचना की है. फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा, “अपने आसन की महिमा बताते हुए रामदेव बेशर्मी से ऑक्सीजन की कमी से हजारों मौत का मजाक उड़ाने लगे. ऐसा आदमी कोई स्वामी नहीं, बस ढोंगी ही हो सकता है.”

रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा, “आपको शर्म आनी चाहिए रामदेव जी. इससे ज्यादा संवेदनहीन बात कुछ नहीं हो सकती. शर्म कीजिए.”

रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल एक्टिविस्ट कविता कृष्णनन ने लिखा, “रामदेव, जिन्होंने कोरोनिल को कोविड का इलाज बताया था, वो कोविड मरीजों का मजाक बना रहे हैं और पीड़ितों को ब्लेम कर रहे हैं, कह रहे हैं कि उन्हें ठीक से सांस लेना नहीं आता, और इसलिए नेगेटिविटी फैला रहे हैं और ऑक्सीजन की कमी की बात कर रहे हैं.”

रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

डॉ. कफील खान ने लिखा, “ये काफी ज्यादा हो गया. इस बकवास को रोकें.”

रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.
रामदेव के इस वायरस वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

रामदेव इससे पहले भी पतंजलि की दवाई और कोरोना महामारी पर अपने दावों को लेकर विवादों में रह चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×