ADVERTISEMENTREMOVE AD

चौतरफा निंदा के बाद एलोपैथी पर बयान के लिए रामदेव ने मांगी माफी

हर्षवर्धन ने योग गुरु बाबा रामदेव को पत्र लिखकर एलोपैथी के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान वापस लेने को कहा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एलोपैथी पर रामदेव के बयान को लेकर एक के बाद एक लेटर लिखे जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के जवाब में अब रामदेव ने लेटर लिखकर अपना बयान वापस लेने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को संबोधित करते हुए रामदेव ने लिखा है कि वो एलोपैथी के विरोधी नहीं है और इस विवाद को विराम देते हैं और अपना बयान वापस लेते हैं. रामदेव की तरफ से एक बार फिर कहा गया है कि जो बयान कोट किया जा रहा है वो उन्होंने एक WhatsApp मैसेज पढ़कर सुनाया था.

मेरा जो वक्तव्य कोट किया गया है, वो एक कार्यकर्ता बैठक का वक्तव्य है जिसमें मैंने आए हुए व्हाट्सएप मैसेज को पढ़कर सुनाया था. उससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मुझे खेद है. किसी भी चिकित्सा पद्धति में होने वाली त्रुटियों का रेखांकन उस पद्धति पर आक्रमण के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए , यह विज्ञान का विरोध तो कतई नहीं है.
रामदेव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुर्वेद का भी होना चाहिए सम्मान-रामदेव

अपने लेटर में रामदेव एलोपैथी और आयुर्वेद-योग-नेचुरोपैथी की तुलना करते भी दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि इसका भी सम्मान होना चाहिए.

आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने चेचक, पोलियो, टीवी आदि गंभीर रोगों का उपचार खोजा है ,तो योग, आयुर्वेद एवं नेचुरोपैथी जैसे भारतीय चिकित्सा पद्धति द्वारा हमने बीपी,शुगर,थायराइड,अर्थराइटिस,फैटी लिवर,हेपेटाइटिस,अस्थमा जैसे जटिल एवं वंशानुगत रोगों का नियंत्रण एवं स्थाई समाधान दिया है. कोरोना काल में भी एलोपैथी के डॉक्टर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर करोड़ों लोगों की जान बचाई है, हम उसका सम्मान करते हैं. हमने भी आयुर्वेद एवं योग के प्रयोग से करोड़ों लोगों की जान बचाई है, इसका भी सम्मान होना चाहिए.
लेटर में रामदेव

स्वास्थ्य मंत्री के लेटर में क्या था?

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रामदेव को पत्र लिखकर एलोपैथी और कोरोना वॉरियर्स के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान वापस लेने को कहा था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि उनका बयान न केवल कोरोना वॉरियर्स का निरादर करता है, बल्कि इसने देशवासियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. डॉ हर्षवर्धन ने लिखा कि ये बयान डॉक्टरों के मनोबल को तोड़ने और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने वाला साबित हो सकता है.

अपने पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस महामारी में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ‘देवतुल्य’ हैं, ऐसे में रामदेव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने लिखा, “आपका ये कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लाखों कोरोना मरीजों की मौत एलोपैथी दवाई खाने से हुई. आप इस तथ्य से भली-भांति परिचित हैं कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में भारत सहित पूरे विश्व के असंख्य डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जानें न्यौछावर की हैं. ऐसे में, आप के द्वारा कोरोना के इलाज में एलोपैथी चिकित्सा को ‘तमाशा’, ‘बेकार’ और ‘दिवालिया’ बताना दुर्भाग्यपूर्ण है.”

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर आज देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर कम और रिकवरी रेट ज्यादा है, तो उसके पीछे एलोपैथी और डॉक्टरों का अहम योगदान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×