ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: बीजेपी सरकार के मंत्री जारकीहोली का इस्तीफा

एक सीडी में कथित तौर पर मंत्री एक महिला से नजर आ रहे हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने इस्तीफा दे दिया है. उनपर पर यौन शोषण का आरोप लगा है. एक सीडी में कथित तौर पर मंत्री एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. एक सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लहल्ली ने इस बारे में बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई और पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारकीहोली ने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री को लिखा- ''मुझ पर लगे आरोपों का सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं 'इससे पहले, जारकीहोली ने कहा था कि यह मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश है. यह सीडी फर्जी है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए. वे किसी को नहीं जानते.

शिकायत दर्ज करने के बाद कल्लहल्ली ने संवाददाताओं को बताया कि इस सीडी में मंत्री दिख रहे हैं, उन्होंने कहा, शिकायत मेरे द्वारा दायर की गई है, न कि पीड़िता द्वारा, क्योंकि वह डरी हुई है और अपनी जिंदगी पर खतरा महसूस कर रही है. रमेश राज्य के सबसे शक्तिशाली राजनीतिक परिवारों में से एक से संबंध रखते हैं और बेलगावी जिले के एक बड़े चीनी कारोबारी हैं. 

आरोप है कि रमेश जारकीहोली कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPTCL) में महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन उत्पीड़न किया, लेकिन बाद में वो अपने वादे से मुकर गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×