ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोविड 19: दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का आज से होगा रैंडम टेस्ट

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए अब नोएडा में सावधानी बरती जा रही है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए अब नोएडा में सावधानी बरती जा रही है. बुधवार से दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की रैंडम जांच की जाएगी. नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए ये भी साफ किया कि लोगों के दिल्ली से नोएडा आने जाने पर रोक नहीं होगी, लेकिन ऐहतियात के तौर पर जांच जरूर होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को नोएडा के डीएम की कई अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया था. डीएम ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को टीम बनाने का निर्देश दिया है, जो नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर तैनात रहेगी और दिल्ली से आने वाले लोगों का रैंडम टेस्ट करेगी.

बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से अचानक कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली से लोगों का नोएडा आना जाना रहता है, इसलिए यहां भी संक्रमण के बढ़ने का खतरा है. मंगलवार को ही नोएडा में 141 नए मामले सामने आए. जबकि इससे पहले सोमवार को 100 मरीज आए थे, लेकिन मंगलवार को मरीजों की संख्या बढ़ गई.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं केस

दिल्ली में फैलते कोरोना संक्रमण की वजह से कारण अब शादी, पार्टी में 50 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं. पहले 200 लोगों तक को शादी, पार्टी में शामिल होने की छूट थी. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को इसे घटाकर 50 व्यक्ति कर दिया. इसके साथ ही कोरोना हॉटस्पॉट बनने वाले बाजारों को भी दिल्ली सरकार कुछ दिनों के लिए बंद कर सकती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को कई अहम निर्णय लिए हैं.

ये भी पढ़ें- 2 से 8°C पर 30 दिनों तक सुरक्षित रह सकती है Moderna वैक्सीन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×