ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलाम को सलाम, तस्वीरों में देखें ‘मिसाइल मैन’ का सफर... 

11 से 13 मई के बीच भारत ने एक हाइड्रोजन बम सहित 5 परमाणु परीक्षण किए. ये परीक्षण कलाम के नेतृत्व में हुए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के पूर्व राष्‍ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर क्विंट उन्हें याद कर रहा है. इसी क्रम मे हम तस्वीरों के जरिए बता रहे हैं आपको देश के पूर्व राष्ट्रपति कलाम की जिंदगी से जुड़े खास पहलू.

बेंगलुरु के एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एडीई) में कलाम के एक होवरक्रॉफ्ट प्रोजेक्ट को उसकी कामयाबी के बावजूद खत्म कर दिया गया. लेकिन उनके इस कारनामे ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के डाइरेक्टर का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने कलाम को इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए इंटरव्यू देने बुलाया.

सेलेक्शन कमेटी में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के विक्रम साराभाई भी थे. वैसे तो कलाम रॉकेट इंजीनियर के पद पर चुने गए, लेकिन उससे बड़ी बात यह रही कि विक्रम साराभाई से इस मुलाकात ने कलाम के करियर में बहुत अहम बदलाव ला दिया.

रॉकेटों को बैलगाड़ियों पर लादकर ले जाने से लेकर भारत को परमाणु शक्ति बनाने तक के इस सफर में कलाम उन चुनिंदा लोगों मे से एक थे, जिन्होंने इसरो की शुरुआत से ही विक्रम साराभाई के साथ काम किया, इसलिए उन्हें ‘मिसाइल मैन’ कहा जाता है.

कहा जाता है कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मिसाइल कार्यक्रमों के लिए ज्यादा बजट देने से इनकार कर दिया था. लेकिन वो कलाम ही थे, जिन्होंने उन्हें राजी किया.

कलाम के बारे में बताते हुए प्रोफेसर केएवी पंडलाई कहते हैं कि कलाम ने जब पहली बार नासा में टीपू सुल्तान की तस्वीर देखी, (जिसमें वो अंग्रेजों के खिलाफ 1794 में रॉकेट का उपयोग करते हैं) तो भौचक्के रह गए.

पेंटिंग में टीपू सुल्तान को हीरो के तौर पर दिखाया गया था. लेकिन भारत में कहीं भी टीपू की इस तरह की पेंटिंग नहीं है. कलाम समझ गए कि आखिर क्यों अमेरिका साइंस में इतनी तरक्की कर गया, जबकि जहां राकेट का जन्म हुआ, वहां हम पीछे रह गए. उन्हें लगता था कि भारतीयों में राष्ट्रीय गर्व की कमी है. वो हमेशा शिकायत ही करते रहते हैं. उनमें टीम वर्क और कुछ हासिल करने की ललक नहीं होती. अमेरिका में 6 महीने रुकने के दौरान कलाम पूरी तरह बदल चुके थे.
केएवी पंडलाई

1998 में भारत परमाणु शक्ति बनने को आतुर था. पोखरण के बाद से ही भारत ने पश्चिमी दवाब के चलते कोई परमाणु परीक्षण नहीं किया था. लेकिन 1998 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने परीक्षण करने के लिए हरी झंडी दे दी.

11 से 13 मई के बीच भारत ने एक हाइड्रोजन बम सहित 5 परमाणु परीक्षण किए. यह परीक्षण उस समय डीआरडीओ के प्रमुख एपीजे अब्दुल कलाम के नेतृत्व में हुए.

(यह स्टोरी पहली बार 27 जुलाई 2016 को पब्लिश की गई थी. हम इसे दोबारा पोस्ट कर रहे हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×