भारत सरकार के राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गाय से जुड़े हुए कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. लेकिन इन सभी में एक प्रोडक्ट ऐसा भी है, जिसे लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये रेडिएशन से लोगों को बचा सकता है. आयोग ने गाय के गोबर से बनी एक चिप लॉन्च करते हुए कहा कि ये सबकी रक्षा करेगी और रेडिएशन को कम कर देगी.
‘गोबर से ईको-फ्रेंडली होगा घर’
राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन ने गाय के दूध और गोबर के फायदे बताए. साथ ही उन्होंने गोबर से बनी चिप भी दिखाई, जिसे मोबाइल के साथ रखने से रेडिएशन का प्रभाव कम हो जाएगा. चेयरमैन ने कहा,
“गाय का दूध सबको अच्छा लगता है, सबके लिए अमृत है. गाय के गोबर से सबकी रक्षा होगी. ये चिप एंटी रेडिएशन है. अच्छा काम करती है. आपके घर में आएगी तो पूरा घर ईको-फ्रेंडली हो जाएगा. रेडिएशन मुक्त हो जाएगा. ये भी सब साइंस से प्रूव हुआ है. ये रेडिएशन चिप है, जिसे आप अपने मोबाइल में रख सकते हैं, हमने देखा है कि इससे रेडिएशन काफी मात्रा में कम हो जाता है. आने वाले दिनों में बचना है तो ये काम आने वाला है.”
दीवाली के लिए भी तैयारी
आयोग के चेयरमैन ने आने वाली दीपावली के मौके पर गाय के गोबर से बने प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम गोमय दीपक को लोगों तक पहुंचाएंगे. इस दौरान पंचगव्य और गोबर के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना है. दीवाली पर गाय के गोबर से बने दीये, मोमबत्ती, धूप, अगरबत्ती, मूर्ति और अन्य प्रोडक्ट लॉन्च होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)