ADVERTISEMENTREMOVE AD

रतन टाटा की लोगों से अपील- ऑनलाइन नफरत न फैलाएं, संवेदनशील बनें

रतन टाटा ने कहा, “इस साल हमें एक होना चाहिए”

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 21 जून को लोगों से ऑनलाइन नफरत फैलाना बंद करने की अपील की है. टाटा ने कहा कि '2020 एक-दूसरे को नीचे दिखाने का समय नहीं है.' रतन टाटा ने कहा, "इस साल हमें एक होना चाहिए और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रतन टाटा ने लिखा, "ये साल हर किसी के लिए किसी न किसी तरह चुनौतीपूर्ण है. मैं देखता हूं कि ऑनलाइन कम्युनिटी एक दूसरे के खिलाफ नुकसान पहुंचाने, नीचा दिखाने वाली बातें कर रहे हैं."

View this post on Instagram

🤍

A post shared by Ratan Tata (@ratantata) on

टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा ने कहा कि लोगों को एक-दूसरे के प्रति और संवेदनशील होने की जरूरत है.

हमें और दया, समझदारी और संयम की जरूरत है. आज जितनी है उससे ज्यादा की जरूरत है. मैं उम्मीद करता हूं कि सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बनेगी जहां सहानुभूति होगी, न कि नफरत और बुलिंग. 
रतन टाटा

टाटा का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. लोग आइसोलेशन में हैं, अपने घरों में बंद हैं. देशभर में लॉकडाउन में पाबंदियों में कमी की गई है लेकिन फिर भी लोगों में चिंता बढ़ रही है.

पिछले कुछ हफ्तों में कई मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी कोरोना वायरस महामारी के बाद 'मेंटल हेल्थ महामारी' की चेतावनी दी है. एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि ऐसे समय में एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति और दया की पहले से ज्यादा जरूरत होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×