ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविशंकर ने बताया संविधान के मूल दस्तावेज का ‘अयोध्या लिंक’

5 अगस्त को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक तस्वीर शेयर की

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमि पूजन और कार्यारंभ' कार्यक्रम के मौके पर 5 अगस्त को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, "भारत के संविधान के मूल दस्तावेज में, रावण को हराकर अयोध्या लौटते हुए भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का एक सुंदर चित्र है. यह मौलिक अधिकारों से संबंधित अध्याय की शुरुआत में उपलब्ध है. इसे आप सब के साथ साझा करने का मन हुआ. जय श्री राम.''

अयोध्या में पीएम मोदी ने किया भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि मंदिर के 'भूमिपूजन और कार्यारंभ' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘’भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए, इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं. श्रीराम भारत की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''सभी देशवासियों को और विश्वभर में फैले करोड़ों रामभक्तों को इस पवित्र अवसर पर कोटि-कोटि बधाई. आज पूरा भारत भावुक है, सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है. ''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×