पॉक्सो एक्ट के मामले में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में कहा था, इन मामलों को 2 माह में निपटाया जाएगा. इसके लिए वो राज्य के सीएम और चीफ जस्टिस को पत्र लिखेंगे. रविशंकर प्रसाद ने इस मामले में अब राज्यों के सीएम और सभी हाईकोर्ट को लेटर लिखा है.
रविशंकर प्रसाद ने सभी राज्यों के सीएम और हाईकोर्ट के जस्टिस को लेटर लिखा है. जिसमें पॉक्सो एक्ट मामले के जल्द निपटारे की बात कही है.
उम्मीद है कि कोर्ट महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामलों का निपटारा 2 महीने के अंदर करेंगे. वैसे भी बलात्कार के मामले में 6 महीने के अंदर अपील करना अपराधिक कानून (संशोधन) के तहत वैधानिक दायित्व है.कानून मंत्री का लेटर
लेटर में उन्होंने आगे लिखा कि इस नए प्रावधान का श्रेय हम उन बेटियों, बहनों और परिवारवालों को देते हैं. जो दुर्भाग्य से जघन्य अपराधों का शिकार है. उनके लिए निष्पक्ष और जल्द कार्रवाई के लिए यह काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करने को तैयार है.
बता दें कि, अभी करीब 700 फॉस्ट ट्रैक चलाए जा रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों के लिए 1023 फॉस्ट ट्रैक कोर्ट खोले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)