ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप-पॉक्सो मामलों पर कानून मंत्री का राज्यों के CM-हाईकोर्ट को खत

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पॉक्सो मामले को जल्द निपटाने के लिए राज्य के सीएम और जस्टिस को पत्र लिखा है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पॉक्सो एक्ट के मामले में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में कहा था, इन मामलों को 2 माह में निपटाया जाएगा. इसके लिए वो राज्य के सीएम और चीफ जस्टिस को पत्र लिखेंगे. रविशंकर प्रसाद ने इस मामले में अब राज्यों के सीएम और सभी हाईकोर्ट को लेटर लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविशंकर प्रसाद ने सभी राज्यों के सीएम और हाईकोर्ट के जस्टिस को लेटर लिखा है. जिसमें पॉक्सो एक्ट मामले के जल्द निपटारे की बात कही है.

उम्मीद है कि कोर्ट महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामलों का निपटारा 2 महीने के अंदर करेंगे. वैसे भी बलात्कार के मामले में 6 महीने के अंदर अपील करना अपराधिक कानून (संशोधन) के तहत वैधानिक दायित्व है.
कानून मंत्री का लेटर
0

लेटर में उन्होंने आगे लिखा कि इस नए प्रावधान का श्रेय हम उन बेटियों, बहनों और परिवारवालों को देते हैं. जो दुर्भाग्य से जघन्य अपराधों का शिकार है. उनके लिए निष्पक्ष और जल्द कार्रवाई के लिए यह काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करने को तैयार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि, अभी करीब 700 फॉस्ट ट्रैक चलाए जा रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों के लिए 1023 फॉस्ट ट्रैक कोर्ट खोले जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×