ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया का दुरुपयोग हुआ तो होगी कार्रवाई - रविशंकर प्रसाद

अपने बयान में प्रसाद ने कहा,“बोलने की स्वतंत्रता बेशक है, लेकिन आर्टिकल 19A कहता है कि इसमें कुछ प्रतिबंध भी हैं.”

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 11 फरवरी को सोशल मीडिया कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि फर्जी खबरें या भड़काऊ विषय पर कंटेंट के फैलाए जाने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने राज्यसभा में ट्विटर और फेसबुक जैसी कंपनियों को देश में बिजनेस के दौरान भारतीय नियमों का पालन करने को कहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने अपने दिए बयान में कहा, “बोलने की स्वतंत्रता बेशक है, लेकिन आर्टिकल 19A कहता है कि इसमें कुछ प्रतिबंध भी हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हम सोशल मीडिया का बहुत सम्मान करते हैं, इसने आम लोगों को सशक्त बनाया है. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है. हालांकि, अगर फर्जी खबरें और हिंसा फैलाने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जाता है, तो भारत में सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कार्रवाई की जाएगी.”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भारत के संविधान का पालन करना होगा. “भारतीय संविधान, सरकार और प्रधानमंत्री की आलोचना करने की अनुमति देता है, लेकिन फर्जी खबर फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

0

उन्होंने आगे कहा, “हमने ट्विटर और सोशल मीडिया के कुछ मुद्दों को चिन्हित किया है। अगर वे देश में व्यवसाय करना चाहते हैं, तो उन्हें भारतीय कानूनों का पालन करना होगा। विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग मापदंडों की अनुमति नहीं दी जा सकती है। कैपिटल हिल की घटना और लाल किले की घटना के लिए मापदंड भिन्न नहीं हो सकते.”

भारत सरकार ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी क्योंकि देश में जारी किसानों के प्रदर्शनों के बीच कुछ 'उत्तेजक' ट्वीट्स को हटाए जाने के सरकार के आदेश का अनुपालन इसने नहीं किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×