ADVERTISEMENTREMOVE AD

जजों के खिलाफ कमेंट करना परेशान करने वाला नया ट्रेंड: रविशंकर

रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया से जुड़े दिशानिर्देशों पर भी प्रतिक्रिया दी है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लीगल एक्टिविस्ट की ओर से उन जजों के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणियां’ किए जाने पर सख्त ऐतराज जताया है जो उनकी याचिकाओं पर अनुकूल आदेश जारी नहीं करते. प्रसाद ने शनिवार को इसे परेशान करने वाला एक नया ट्रेंड बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रसाद भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे द्वारा पटना हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के मौके पर एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.

प्रसाद ने जनहित याचिकाएं दायर करने वालों के अनुकूल फैसला न आने पर उनकी ओर से जजों के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘‘घोर अनुचित’’ टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से एक फैसले के तर्क की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन मैं एक नया ट्रेंड देख रहा हूं जिस पर मैं आज बात करने की जरूरत समझता हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी चिंताओं को सार्वजनिक करने की सोच रहा था. मैंने यहां ऐसा करने के बारे में फैसला किया.’’ 

प्रसाद ने यह भी कहा कि सरकार एससी, एसटी और ओबीसी को उचित आरक्षण देने की इच्छा रखती है, जो न्यायपालिका को ज्यादा समावेशी बनाएगी.

सोशल मीडिया से जुड़े दिशानिर्देशों पर क्या बोले रविशंकर

प्रसाद ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए हाल ही में जारी किए गए दिशानिर्देशों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम स्वतंत्रता के समर्थक हैं. हम आलोचना के समर्थक हैं. हम असहमति के भी समर्थक हैं. लेकिन, मुद्दा सोशल मीडिया के दुरुपयोग का है. सोशल मीडिया पर किसी के लिए भी शिकायत निवारण तंत्र होना चाहिए.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×