कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार, नोटबंदी, जीएसटी और किसानों की समस्याओं पर बहस करने की चुनौती दी है. राहुल ने कहा, 'पीएम मोदी कहते हैं कि वह बहुत मेहनत करते हैं, सिर्फ तीन घंटे सोते हैं, अगर ऐसा है तो उन्हें मुझसे बहस करनी चाहिए.'
एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे और उनके परिवार से नफरत करते हैं. एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने जब राहुल गांधी से पूछा कि उन्होंने टीवी पर इंटरव्यू देने में देरी क्यों की? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘टीवी पर आने पर मुझे कोई दिक्कत नहीं. ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, गलतियां होंगी. कोई बात नहीं. मगर मैं टीवी पर आने में नहीं डरता.’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा-
“यह एक ऐसा देश है जो प्यार से भरा है. लेकिन वह (नरेंद्र मोदी) व्यक्तिगत नफरत से भरे हैं. सार्वजनिक समारोहों में मैं उनसे प्यार से मिलता हूं. तब भी वह जवाब नहीं देते हैं. मैं उनसे सम्मानपूर्वक बात करता हूं. वह तब भी बात नहीं करते हैं.”
‘अब कोई नहीं कहता कि मोदी जीतेंगे’
राहुल गांधी ने कहा, "पांच साल पहले, कुछ लोगों ने कहा कि कोई भी नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकता. लेकिन हम पीछे नहीं हटे. हमने संसद में लड़ाई लड़ी, हम सड़क पर लड़े. अब उन्हें डर लग रहा है. कोई यह नहीं कह रहा है कि नरेंद्र मोदी जीतेंगे."
‘पीएम मोदी मेरे परिवार के बारे में झूठ फैला रहे हैं’
पीएम मोदी द्वारा अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर किए गए हालिया हमलों पर, राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी राजीव जी के बारे में, नेहरू जी के बारे में, इंदिरा जी के बारे में बात करते हैं. मुझे सच्चाई पता है. मुझे अपनी दादी की सच्चाई पता है. पता है कि यह सब झूठ है जो वह फैला रहे हैं. इससे क्या फर्क पड़ता है? अगर आप 'नामदार' कहते हैं तो ठीक है. यह 23 मई को स्पष्ट हो जाएगा."
‘PM मोदी 3 घंटे सोते हैं, तो मुझसे करप्शन पर बहस कर लें’
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने मोदीजी से कहा कि आप तीन घंटे सोते हैं, आइए मेरे साथ बहस करिए, लेकिन वे सामने नहीं आते हैं.’
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सभी से कुछ न कुछ सीखता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी की कम्यूनिकेशन स्किल का जवाब नहीं है. गांधी ने कहा कि जो विचारधारा देश में नफरत फैला रही है और संविधान पर आक्रमण कर रही है हमारी लड़ाई उससे है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)