ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

RBI की बैठक खत्म, सरकार को पैसे देने पर रिव्यू के लिए बनेगी कमेटी

आरबीआई बोर्ड की बैठक जारी, थम सकती है सरकार और रिजर्व बैंक के बीच की खींचतान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिजर्व बैंक और सरकार में कई दिनों से जारी तनातनी के बीच सोमवार को RBI के डायरेक्टर बोर्ड की मैराथन बैठक हुई. करीब 9 घंटे चली इस बैठक में फैसला लिया गया है कि सरकार को आरबीआई रिजर्व से पैसे देने पर रिव्यू के लिए कमेटी बनेगी और बाजार में लिक्विडिटी यानी पैसे का फ्लो बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

इस मामले में अबतक क्या-क्या हुआ?

  • रिजर्व बैंक और सरकार के बीच तकरार की खबरें नवंबर में आनी शुरू हुईं
  • ऐसा कहा जा रहा था कि अगर मोदी सरकार आरबीआई एक्ट के सेक्शन 7 को लागू कर सकती है
  • कयास थे कि अगर सेक्शन 7 लागू होता है तो आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं
  • 19 नवंबर को रिजर्व बैंक की बोर्ड मीटिंग हुई, अगली मीटिंग 14 दिसंबर को होगी


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

9:54 PM , 19 Nov

MSME को कर्ज देने के नियमों पर भी हुई बातचीत

बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई मुद्दों जैसे केंद्रीय बैंक को कितनी पूंजी की जरूरत है, MSME को कर्ज देने और कमजोर बैंको के नियमों पर बातचीत हुई. लगभग नौ घंटे तक चली बैठक के बारे में हालांकि, आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. बोर्ड ने रिजर्व बैंक को MSME के लिए 25 करोड़ रुपये के लोन का भी सुझाव दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:04 PM , 19 Nov

14 दिसंबर को होगी अगली मीटिंग

बोर्ड की अगली मीटिंग 14 दिसंबर को होगी. फिलहाल, एक कमेटी बनाई जाएगी जो ये रिव्यू करेगी कि RBI के सरप्लस को सरकार को कैसे दिया जा सके.

9:04 PM , 19 Nov

9 घंटे में खत्म हुई मीटिंग

रिजर्व बैंक की बोर्ड मीटिंग करीब 9 घंटे चली. इसमें खास तौर पर RBI के रिजर्व से सरकार को पैसे देने और लिक्विडिटी बढ़ाने पर चर्चा हुई

6:00 PM , 19 Nov

स्वदेशी जागरण मंच का कड़ा रुख

उधर मीटिंग चल रही है, इधर आरएसएस से जुड़ी संस्था स्वदेशी जागरण मंच के अश्विनी महाजन का कहना है कि रिजर्व बैंक गवर्नर अगर सरकार के साथ तालमेल बिठाकर काम नहीं कर सकते तो उन्हें पद से हट जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 19 Nov 2018, 12:31 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×