ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apple-IBM को वर्ल्ड बेस्ट टैलेंट न मिलता तो क्या होता- उर्जित पटेल

जेटली और उर्जित से अलग-अलग स्थानों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तहत संरक्षणवाद के असर पर सवाल पूछे गए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने अमेरिका के संरक्षणवादी रवैये पर टिप्पणी की है. पटेल ने कहा कि एप्पल, सिस्को और आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियों में अगर दुनियाभर से अच्छे प्रोडक्ट और लोगों का टैलेंट नहीं पहुंचता, तो ये कंपनियां आज कहां होतीं?

पटेल ने अमेरिका में एक भाषण देने के बाद कहा, ‘‘अमेरिका जिन नीतियों पर चल रहा है, उनको देखकर ऐसा नहीं लगता है कि ये अमेरिकी नीति को लेकर चल रही बातचीत पर आखिरी शब्द है. दुनियाभर में इस बात को लेकर जोरों पर चर्चा है कि फ्री ट्रेड सिस्टम से दुनिया को फायदा हुआ है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री ने भी संरक्षणवाद पर विचार रखे

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तहत संरक्षणवाद के असर पर पूछे गए सवालों का कुछ इस तरह ही जवाब दिया. जेटली ने विदेशी संबंधों की बात करते हुए कहा कि उन्हें भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में किसी तरह का दबाव दिखाई नहीं दिया.

जेटली ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध पिछले ढाई सालों में बेहतर हुए हैं और अब ये संबंध कुछ अस्थायी दबाव में खराब होने वाले नहीं हैं.

जेटली का कहना है कि भारत-अमेरिका एक मजबूत संबंध है, जिसका असर दोनों देशों के चुनावों के दौरान देखा जाता है. जेटली को यकीन है कि नई सरकार आने के बावजूद भी यह संबंध बरकरार रहेगा और आगे सुधार होता रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×