ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI गवर्नर कोरोना पॉजिटिव,बोले-‘आइसोलेशन में रहकर काम करता रहूंगा’

फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. दास ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी देते हुए कहा है कि फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं हैं और काम आइसोलेशन में रहकर जारी रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि RBI का काम सामान्य तौर से चलता रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. लक्षण नहीं हैं. अच्छा महसूस कर रहा हूं. हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है. आइसोलेशन में रहकर काम करता रहूंगा. RBI में काम सामान्य रूप से चलता रहेगा. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन के जरिए सभी डिप्टी गवर्नर और बाकी अफसरों के संपर्क में हूं.
शक्तिकांत दास, गवर्नर, रिजर्व बैंक

78 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 अक्टूबर की सुबह जो आंकड़े जारी किए, उनके मुताबिक, भारत में अब तक COVID-19 के 78,64,811 कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 70,78,123 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल एक्टिव केस की बात करें तो इसका आंकड़ा 6,68,154 है. भारत में कोरोना वायरस की वजह से 1,18,534 लोगों की जान जा चुकी है और मृत्यु दर का आंकड़ा 1.51 फीसदी है.

हालांकि, एक आंकड़ा यह भी है कि कुल कन्फर्म्ड केस के मामले में भारत से आगे दुनिया में सिर्फ एक ही देश है- अमेरिका. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, अमेरिका में COVID-19 के 8,320,491 कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं. वहां इस वायरस से वजह से 221,564 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×