भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है. RBI मौद्रिक नीति समिति की बैठक में प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है. इस तरह रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक (RBI MPC meeting) 4 अक्टूबर से शुरू हुई थी, जो 6 अक्टूबर को खत्म हो गई है. इससे पिछली बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट (Repo Rate) को जस का तस रखा था यानी कोई बदलाव नहीं किया था.
रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से कार और घर पर लोने लेने वालों का बड़ी राहत मिली है. अब उन्हें EMI ज्यादा नहीं देनी होगी, जितनी EMI थी उतनी ही भरनी होगी.
2023-24 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 5.4% रहने का अनुमान है, दूसरी तिमाही में 6.4%, तीसरी तिमाही में 5.6% और चौथी तिमाही में 5.2% का अनुमान है.
जीडीपी ग्रोथ पर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि...
"सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए, चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.5% अनुमानित है. अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.6% रह सकती है."
RBI गवर्नर की बड़ी बातें
ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
रेपो रेट 6.50% पर बरकरार
सितंबर में महंगाई में कमी आने की उम्मीद
महंगाई की ऊंची दर अर्थव्यवस्था के लिए खतरा
रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है
दरों में बढ़ोतरी का ट्रांसमिशन अभी बाकी
Q2 में इंडस्ट्रियल सेक्टर में रिकवरी दिखी
कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी में मजबूती बनी हुई है
निजी कैपेक्स में बढ़ोतरी हो रही है
सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी देखी गई
GDP ग्रोथ पर क्या बोले RBI गवर्नर?
FY24 में GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार
Q2FY24 में GDP अनुमान 6.5% पर बरकरार
Q3FY24 में GDP अनुमान 6% पर बरकरार
Q4FY24 में GDP अनुमान 5.7% पर बरकरार
Q1FY25 में GDP अनुमान 6.6% पर बरकरार
ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है
छोटी अवधि में टमाटर कीमतों में कमी से महंगाई में कमी संभव
महंगाई पर क्या बोले RBI गवर्नर?
FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार
Q2FY24 में CPI अनुमान 6.2% से बढ़ाकर 6.4%
Q3FY24 में CPI अनुमान 5.7% से घटाकर 5.6%
Q4FY24 में CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार
Q1FY25 CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)