रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनधन खाते से कैश निकालने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत अब इन खातों से महीने में 10,000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे. आरबीआई ने बताया कि जिन लोगों ने अपना केवाईसी फॉर्म पूरा भरा है, उन्हीं को इस सीमा तक रुपये निकालने की छूट होगी.
लेकिन अगर किसी को इस तय सीमा से ज्यादा रुपये निकलवाने हैं, तो इसके लिए बैंक मैनेजर से संपर्क करना होगा.
वहीं जिन लोगों ने केवाईसी फॉर्म नहीं भरा है, उनके लिए यह सीमा 5,000 रुपये प्रति माह है. आबीआई ने यह फैसला इन खातों में नोटबंदी के बाद ज्यादा रुपये जमा कराने और लेनदेन बढ़ जाने के उद्देश्य से लिया है. जबकि नोटबंदी से पहले इन खातों में ट्रांजेक्शन काफी कम होता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)