ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए गवर्नर शक्‍त‍िकांता बोले-रिजर्व बैंक की ऑटोनॉमी से समझौता नहीं

आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांता दास ने आरबीआई के नए गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांता दास ने आरबीआई के 25वें गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया है. बुधवार को पद संभालने के बाद नए गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए.

शक्तिकांता मई 2017 तक मोदी सरकार में आर्थिक मामलों के पूर्व सेक्रेटरी रहे हैं. नोटबंदी के ऐलान के वक्त आर्थिक मामलों के सेक्रेटरी थे. 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS हैं.

4:28 PM , 12 Dec

राजनीति पर क्या बोलें RBI गवर्नर?

शक्तिकांता दास ने कहा, “मैं राजनीतिक बहस में नहीं पड़ूंगा. मैं सरकार में रहा हूं, इसका मतलब ये नहीं कि रिजर्व बैंक की ऑटोनॉमी और विश्वसनीयता की फिक्र नहीं है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:26 PM , 12 Dec

शक्तिकांता दास से किए गए सवाल-जवाब

क्या सरकारी बैंकों से पाबंदी हटाने पर विचार करेंगे?

लाइफ इतनी सिंपल नहीं है, जैसे जैसे आगे बढ़ेंगे चुनौतियों से निपटेंगे

क्या रिजर्व बैंक की ऑटोनॉमी बरकरार है?

मैं रिजर्व बैंक की ऑटोनॉमी और भरोसे को बरकरार रखने के लिए काम करूंगा. ऑटोनॉमी और क्रेडिबिलिटी में कोई कमी नहीं आई है.

क्या डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने भी इस्तीफा दे दिया है?

डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य रिजर्व बैंक के साथ हैं और बने हुए हैं.

4:24 PM , 12 Dec

सरकार और रिजर्व बैंक के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं कैसे सुधारेंगे?

शक्तिकांता दास ने कहा, “मैं इस पर जाना नहीं चाहूंगा, हम सभी स्टेकहोल्डर से बात करेंगे. सरकार सिर्फ स्टेकहोल्डर ही नहीं है. बल्कि जो सरकार है वही इकनॉमी चला रही है. मेरा मानना है कि चर्चा से सभी विवाद वाले मुद्दों का हल निकाला जा सकता है. हम बातचीत करेंगे.”

बैंकों के साथ चर्चा करने के सवाल पर शक्तिकांता बोले कि बैंकों के साथ बैंकिंग सेक्टर की तमाम बातों पर चर्चा होगी, लेकिन अभी कोई स्पेशल एजेंडा नहीं है. उन्होंने कहा, “आरबीआई और सरकार के बीच के मुद्दों में नहीं जाना चाहता, लेकिन हर संस्थान को अपनी स्वायत्तता को बनाए रखना होता है और जवाबदेही निभानी होती है.”

4:16 PM , 12 Dec

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस

शक्तिकांता दास ने आरबीआई गवर्नर का पद संभालने के बाद मीडिया को पहली बार संबोधित किया. उन्होंने कहा, बुधवार को मुंबई बेस्ड बैंकों के चेयरमैन और सीईओ से मिलेंगे. उसके बाद दूसरे शहरों में हेडक्वार्टर वाले बैंक चेयरमैन से मुलाकात करेंगे. नए गवर्नर ने उर्जित पटेल को शुभकामनाएं भी दी.

  • बहुत कुछ हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है
  • महंगाई काबू में है इस पर रिजर्व बैंक की कड़ी नजर रहेगी
  • नकदी का मुद्दा समय समय पर उठता रहता है इस पर ध्यान देंगे
  • जीडीपी ग्रोथ पर फोकस करना भी बेहद अहम है
  • महंगाई और ग्रोथ हमेशा से रिजर्व बैंक का फोकस एरिया रहे हैं
  • रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक 14 दिसंबर को है और निर्धारित कार्यक्रम पर ही होगी
  • बोर्ड की बैठक में जो एजेंडा है उन सभी पर चर्चा होगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 12 Dec 2018, 4:15 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×