ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI ने दी बड़ी राहत, लोन चुकाने के लिए मिलेगी 60 दिन की छूट

नोटबंदी को लेकर हो रही परेशानी के बीच आरबीआई ने कर्जधारकों को राहत देते हुए किया बड़ा ऐलान.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोटबंदी के चलते हो रही परेशानी के बीच RBI ने कर्जदारों को एक बड़ी राहत दी है. सोमवार को आरबीआई ने घर, कार, खेती या किसी दूसरे काम को लेकर लिए गए लोन चुकाने के लिए 60 अतिरिक्त दिन का समय देने का ऐलान किया है.

1 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच जिन लोगों के लोन ईएमआई न चुकाने से एनपीए घोषित हो रहे है, उनके पास अब करीब दो अतिरिक्त महीनों का समय है. इन दो महीनों के भीतर कर्जदार अपना लोन चुकता कर सकते है.

RBI ने कर्जदारों के लिए अच्छा कदम उठाया है. नोटबंदी की वजह से कई ग्राहकों ने कर्ज न चुकाने पाने की आशंका जताई थी.
हर्शिल मेहता, चीफ एक्ज्युटिव ऑफिसर, DHFL

1 करोड़ से कम कर्ज रखने वालों को मिलेगी राहत

आरबीआई ने एक बयान में कहा है कि ये दो महीने की अतिरिक्त छूट उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनकी स्वीकृत राशि 1 करोड़ रुपए या उससे कम है.

आरबीआई का यह नया नियम किसी भी बैंक और एनबीएफसी के 1 करोड़ रुपए से कम के लोन पर लागू होगा. अगर किसी व्यक्ति ने सरकारी, प्राइवेट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी या ऑटो लोन फाइनेंस कंपनियों से लोन ले रखा है तो उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×