ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन, पीएम बोले- अहम दोस्त खो दिया

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में सोमवार तड़के निधन हो गया. वह 59 साल के थे.

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के असामयिक निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहम साथी और दोस्त को खो दियाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और अपनी कैबिनेट के साथी अनंत कुमार के निधन पर दुख जताया है.

उन्होंने लिखा, ‘अपने अहम साथी और दोस्त के निधन से बेहद दुखी हूं. अनंत कुमार एक बेहतरीन नेता थे जो अपने युवा काल में ही सार्वजनिक जीवन में उतर आए थे. उन्होंने पूरी निष्ठा और लगन के साथ समाज की सेवा की. उन्हें उनके अच्छे कार्यों के कारण हमेशा याद किया जाएगा.’

अनंत कुमार का निधन, देश के लिए बड़ी क्षतिः राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, 'केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. एक नेता के रूप में यह बड़ी क्षति है और खासतौर से कर्नाटक के लोगों के लिए एक बड़ी त्रासदी. मेरी उनके परिवार, साथियों और उनसे जुड़े अनगिनत लोगों के साथ संवेदनाएं हैं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा, 'बेंगलुरु में सोमवार सुबह अनंत कुमार जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी आत्म को शांति दे.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैंने बहुत अच्छा दोस्त खो दियाः एचडी कुमार स्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भी अनंत कुमार के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘मैंने बहुत अच्छे दोस्त को खो दिया है. अनंत कुमार मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध और जनवादी नेता थे, जिन्होंने सांसद और केंद्रीय मंत्री के तौर पर देश के लिए बड़ा योगदान दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनंत कुमार का जाना, भारतीय राजनीति के लिए बड़ा नुकसानः अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा, ‘अनंत कुमार जी बेहतरीन प्रशासक थे, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली. उनका जाना बीजेपी और देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया दुख

मोदी सरकार में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शोक जताते हुए लिखा, 'अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. उन्होंने बीजेपी की लंबे अरसे तक सेवा की. बेंगलुरु उनके दिल और दिमाग में हमेशा रहा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को साहस दे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृहमंत्री राजनाथ सिंह बोले- अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘अनंत कुमार के निधन की खबर सुनकर सदमा लगा. स्तब्ध हूं. बेहद दुख हुआ कि हमारे वरिष्ठ साथी अनंत कुमार जी अब हमारे साथ नहीं रहे. वे एक अनुभवी सांसद थे. उन्होंने कई क्षमताओं में देश की सेवा की. लोगों का कल्याण करने का उनका जज्बा और निष्ठा सराहनीय रहा. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×