कॉमिक्स की दुनिया के वॉर हीरोज की बात करें, तो अमेरिकन कॉमिक हीरो कैप्टन अमेरिका का नाम सबसे ऊपर आता है.
भारत में भी कई पीढ़ियां कैप्टन अमेरिका की देशभक्ति के कारनामे पढ़कर बड़ी हुई हैं. लेकिन अब की पीढ़ियों के पास भारत के असली वॉर हीरोज की कहानियां होंगी.
रक्षा मंत्रालय ने परमवीर चक्र पाने वाले 5 भारतीय वीरों को कॉमिक्स जैसी किताब में जगह दी है. इन वॉर हीरोज में 1947 के युद्ध के हीरो मेजर सोमनाथ शर्मा, 1962 के युद्ध के हीरो मेजर शैतान सिंह, 1965 के युद्ध के हीरो अब्दुल हमीद, 1971 के युद्ध के हीरो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल और कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन मनोज कुमार पांडे को शामिल किया गया है.
तस्वीरों में देखिए कॉमिक्स में कैसे दिखते हैं इंडियन वॉर हीरोज...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)