ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: बलूचिस्तान पर चीन खफा, योगेश्वर को अब मिलेगा सिल्वर!

राहुल गांधी UP में करेंगे 2500 किमी का दौरा, कश्मीर में जारी रहेगा पैलेट गन का इस्तेमाल

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योगेश्वर दत्त का कांस्य पदक सिल्वर में तब्‍दील होगा

योगेश्‍वर दत्त ने 2012 के लंदन ओलंपिक में जो कांस्य पदक जीता था, वह अब सिल्वर में तब्‍दील हो जाएगा. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि जिस पहलवान ने सिल्वर जीता था, वह डोपिंग टेस्ट में फेल हो गया.

राहुल गांधी UP में करेंगे 2500 किमी का दौरा, कश्मीर में जारी रहेगा  पैलेट गन का इस्तेमाल
योगेश्वर दत्त (फोटो: ट्विटर)

दरअसल अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने लंदन ओलंपिक में इकट्ठे किए सैंपलों का फिर से टेस्‍ट किया, जिसमें सिल्वर जीतने वाले बेसिक कुदुखोव का सैंपल पॉजिटिव पाया गया. बता दें कि कुदुखोव की 2013 में रूस में कार दुर्घटना में मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में 6 सितंबर से राहुल गांधी का दौरा, तय करेंगे 2500 किमी का सफर

राहुल गांधी UP में करेंगे 2500 किमी का दौरा, कश्मीर में जारी रहेगा  पैलेट गन का इस्तेमाल
प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी. (फोटो: ANI)

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनावों के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. वह 6 सितंबर से एक महीने के लिए प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान 223 विधानसभाओं में जाएंगे. ऐसा करते हुए वह 2500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.

हालांकि इस दौरान राहुल कोई बड़ी रैली नहीं करेंगे. पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में रैली की थी. वहां वह बीमार पड़ गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर वापस दिल्ली आना पड़ा था. यूपी में करीब 3 दशक से कांग्रेस सत्ता पर काबिज नहीं हुई है.

0

पैलेट गन का कश्मीर में इस्तेमाल जारी रहेगा

जम्‍मू-कश्‍मीर में पैलेट गन के इस्‍तेमाल पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जाएगी. हालांकि इसका इस्‍तेमाल बेहद जटिल हालात में किया जाएगा, मतलब पैलेट गन का विकल्प जारी रहेगा.

सरकार ने पैलेट गन के इस्तेमाल पर काफी आलोचनाओं का सामना किया था. पिछले दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दो दिन के कश्मीर दौरे के दौरान कहा था कि सरकार पैलेट गन का विकल्प तलाश रही है. इसके बाद पैलेट गन के विकल्प के तौर पर मिर्ची के गोले के इस्तेमाल का आदेश भी जारी किया गया था.

घाटी में पैलेट गन के शिकार से कई घायलों की आंखों की रोशनी जा चुकी है. गन के इस्तेमाल से छोट-छोटे छर्रे निकलते हैं जो कि शरीर में चुभ जाते हैं.

राहुल गांधी UP में करेंगे 2500 किमी का दौरा, कश्मीर में जारी रहेगा  पैलेट गन का इस्तेमाल
कश्मीर घाटी अब भी अशांत (फाइल फोटो)

पाकिस्तान का हवाई जहाज भारत में घुसा

जम्मू-कश्मीर के बीएसएफ जवानों के बीच तब खलबली मच गई, जब उन्होंने देखा कि पाकिस्तान का एक हवाई जहाज भारत की सीमा में प्रवेश कर गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लेन जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में नजर आया. यह प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था. हालांकि चार मिनट के भीतर ही यह प्लेन अपनी सीमा में वापस चला गया.

प्लेन के भारत की सीमा में प्रवेश करते ही सुरक्षाबल तुरंत हरकत में आ गए. घटना की जानकारी बीएसएफ हेडक्वार्टर्स में भेज दी गई. हालांकि भारतीय वायुसेना के मुताबिक, उसके रडार पर प्‍लेन आने की कोई जानकारी दर्ज नहीं हो सकी.

राहुल गांधी UP में करेंगे 2500 किमी का दौरा, कश्मीर में जारी रहेगा  पैलेट गन का इस्तेमाल
(फोटोः Reuters)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलूचिस्तान पर PM मोदी के रुख से तिलमिलाया चीन!

राहुल गांधी UP में करेंगे 2500 किमी का दौरा, कश्मीर में जारी रहेगा  पैलेट गन का इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: पीआईबी)

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पाक के संवेदनशील इलाके बलूचिस्तान पर बीते दिनों की गई टिप्‍पणी से चीन तिलमिला गया है. चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने कहा है कि मोदी अपना धैर्य खो चुके हैं और उन्होंने कट्टर लहजे को अपना लिया है.

‘ग्लोबल टाइम्स’ ने कहा कि मोदी बलूचिस्तान के जरिए कश्मीर हिंसा और वहां के तनावपूर्ण माहौल से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

पिछले दिनों पीएम मोदी ने लालकिले से बलूचिस्तान और पीओके में हो रहे मानवाधिकार हनन पर सवाल उठाया था, जिसके बाद से ही वहां के लोग उन्‍हें धन्यवाद दे रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×