गर्मी ने मार्च महीने में ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. देश के कई शहरों में गर्म हवाएं चल रही हैं. तेज धूप होने की वजह से लोग बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. सबसे अधिक तापमान महाराष्ट्र के भीरा में दर्ज किया गया. यहां का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
कहां कितना रहा तापमान
महाराष्ट्र के अकोला में 44.1 डिग्री सेल्सियस और राजस्थान के बाडमेर जिले में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में पारा 42 तो पंजाब में 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. दिल्ली में पारा सामान्य से छह डिग्री अधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यूपी में भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. वाराणसी, इलाहाबाद और आगरा में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. देहरादून और श्रीनगर भी गर्मी के असर से बच नहीं पाए हैं.
मौसम विभाग ने सेंट्रल, वेस्ट और नॉर्थ इंडिया में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी भी दे दी है. IMD के नेशनल वेदर फॉरकास्टिंग सेंटर के DGM एस महापात्रा ने बताया कि मौसम गर्म है, हवाएं चल रही हैं और यह शनिवार (1 अप्रैल) तक जारी रहेगा. उसके बाद तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.
यह भी पढ़ें:
1 अप्रैल से बदल रहे हैं इनकम टैक्स से जुड़े ये 10 नियम
वॉइस असिस्टेंट के साथ सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)