ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाल किला केस:दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपये के इनामी को किया गिरफ्तार

Gurjot Singh नाम के इस आरोपी को पंजाब में अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 26 जनवरी को लाल किला पर झंडा लगाने से जुड़े एक मामले के संबंध में पंजाब से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपी का नाम गुरजोत सिंह (Gurjot Singh) है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) संजीव कुमार यादव ने बताया, “सिंह को पंजाब में अमृतसर से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.”

बता दें कि केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने 26 जनवरी को दिल्ली में एक ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस परेड में शामिल बहुत से प्रदर्शनकारी तय रूट से अलग जाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे. इस बीच, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखी गई थी. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे.

दिल्ली पुलिस ने अभिनेता-एक्टिविस्ट दीप सिद्धू पर लाल किले में हंगामे को भड़काने का आरोप लगाया था. इस हिंसा के कथित मुख्य साजिशकर्ता सिद्धू को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पुलिस ने और भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×