ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा: बांस पर लटकाकर प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल ले गए घरवाले 

महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है, राहत की बात है कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओडिशा में एक प्रेग्नेंट महिला को उसके घरवाले को 16 किलोमीटर तक बांस के ऊपर एक चादर में बांधकर अस्पताल ले जाना पड़ा. महिला को पहले सरकारी एंबुलेंस अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में बारिश की वजह से पेड़ गिरा था. एंबुलेंस के ड्राइवर ने महिला को उसी हालत में बीच सड़क पर छोड़ दिया और गाड़ी लेकर चला गया.

महिला की हालत लगातार बिगड़ रही थी, ऐसे में उसके घरवालों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए बांस की मदद ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गर्भवती महिला को उसके घरवाले कालाहांडी जिले के एक सरकारी अस्पताल में बांस से लटकाकर ले गए. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. राहत की बात है कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.

ओडिशा में पहले भी हुई है ऐसी घटना

इस मामले में जब कालाहांडी के सीडीएमओ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि- हमने सभी सुविधाओं का इंतज़ाम किया था, लेकिन दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी खराब होने की वजह लोगों तक पहुंचने में असमर्थ हैं.

वैसे ओडिशा में इस तरह का ये पहला मामला नही हैं, कुछ दिन पहले ही इसी गांव में एंबुलेस की सुविधा नहीं मिलने की वजह से एक गर्भवती महिला को उसके घरवालों ने स्ट्रेचर से अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई.

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×