ADVERTISEMENTREMOVE AD

विज्ञापन में पीएम मोदी की तस्‍वीर छापने पर पेटीएम और जियो को नोटिस

विपक्षी दलों ने निशाना साधते हुए पीएम पर कंपनी के करीबी होने का आरोप लगाया था.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर विज्ञापन में इस्तेमाल करने के मामले में पेटीएम और रिलांयस जियो को नोटिस जारी किया गया है.

इकॉनोमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार

उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कंपनियों से पूछा है कि क्या फोटो इस्तेमाल करने से पहले परमिशन ली गई थी?

मंत्रालय ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह लोगों को बताएं कि राज्‍य चिह्न और नाम कानून 1950 'द एंबलम्स ऐंड नेम्स (प्रिवेंशन ऑफ इंप्रॉपर यूज) ऐक्ट 1950’ के तहत जिन नामों और चिह्नों के वाणिज्यिक इस्‍तेमाल पर रोक है उनके लिए पहले परमिशन ली जाए.

कंपनी को इसके लिए जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विज्ञापन की हुई थी आलोचना

नोटबैन के बाद ही पेटीएम ने पीएम मोदी की तस्वीर के साथ विज्ञापन जारी कर इस फैसले का समर्थन किया था. वहीं मुकेश अंबानी के रिलांयस जियो ने भी डिजिटल इंडिया के समर्थन में पीएम की तस्वीर विज्ञापन में इस्तेमाल की थी.

इसकी काफी आलोचना भी की गई थी.

विपक्षी दलों ने निशाना साधते हुए पीएम पर कंपनी के करीबी होने का आरोप लगाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×