पुलवामा हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गुरुवार को एक ‘न्यूज रिपोर्ट’ सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा हमले की खबर 'देरी से देने के लिए' प्रधानमंत्री मोदी नेशनल सिक्योरिटी एडवायजर अजित डोभाल से 'नाराज' हैं.
अंग्रेजी टीवी न्यूज चैनल NewsX ने शाम 5:38 बजे सूत्रों के हवाले से खबर चलाई कि डोभाल पीएम मोदी को पुलवामा हमले की सूचना तुरंत देने में नाकाम रहे.
इसके बाद इस न्यूज फ्लैश के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किए जाने लगे. मगर NewsX के सोशल मीडिया हैंडल और इसकी वेबसाइट से यह खबर 'रहस्यमयी तरीके से' गायब है.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ''अगर डोभाल ने पुलवामा हमले के बारे में पीएम को सूचना नहीं दी तो गृह मंत्री राजनाथ सिंह क्या कर रहे थे? उन्होंने पीएम को कॉल क्यों नहीं की? खैर, चैनल से स्टोरी हट गई है.''
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर एक आत्मघाती हमला हुआ था. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)