गुरुवार शाम को अचानक कुछ मीडिया हाउस सूत्रों के हवाले से ये खबरें चलाने लगे कि इंडियन आर्मी ने Pok में कार्रवाई की है. एयर स्ट्राइक की खबरें आने लगीं और कुछ मीडिया हाउस इसकी वजह बताकर एक्स्प्लेन भी करने लगे. महज कुछ मिनटों बाद ही इंडियन आर्मी ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया और ऐसी किसी भी कार्रवाई की बात को गलत बताया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इंडियन आर्मी के मिलिट्री ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह का कहना है कि ये फर्जी खबरें हैं.
LoC के पार PoK में भारतीय सेना की कार्रवाई की खबरें फर्जी हैं.लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)