वीडियो एडिटर: पुर्णेंदु प्रीतम
कैमरा पर्सन: मुकुल भंडारी
सियासी पार्टियों को पैसा कौन देता है? जैसे इलेक्टोरल बॉन्ड का सस्पेंस काफी नहीं था, चुनावी चंदे पर तीन डराने वाली खबरें आई हैं. पहली- रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी को टेरर फंडिंग की आरोपी एक कंपनी से बड़ा चंदा मिला. दूसरी- ये कंपनी पीएमसी बैंक घोटाले से भी जुड़ी है और तीसरी- बीजेपी को ही टेरर फंडिंग करने वाली एक और कंपनी से चंदा मिला.
कौन हैं ये दोनों कंपनियां, कितना पैसा मिला? इनपर किस सरगना को पैसा देने का आरोप है, पीएमसी बैंक घोटाले से क्या कनेक्शन है? पूरी कहानी विस्तार से जानिए -
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश के दुश्मन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे इकबाल मिर्ची की संपत्ति की खरीद फरोख्त करने वाली कंपनी से बीजेपी को चंदा मिला है. न्यूज वेबसाइट द वायर की पत्रकार रोहिणी सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने चुनाव आयोग को जो वित्तीय जानकारी दी है, उसके मुताबिक RKW डिवलपर्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने 2014-2015 में पार्टी को 10 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. इसी RKW कंपनी पर डॉन दाउद इब्राहिम के सहयोगी और 1993 मुंबई धमाकों के आरोपी इकबाल मिर्ची से संपत्ति खरीदने और लेनदेन के आरोप हैं, जिसकी जांच ED कर रही है.
रिपोर्ट में कहा गया है, बीजेपी नियमित तौर पर कई चुनावी ट्रस्टों से बड़ा चंदा लेती रही है. ये ट्रस्ट कई कॉरपोरेट घरानों से जुड़े हुए हैं. किसी भी दूसरी कंपनी ने बीजेपी को इतनी धनराशि नहीं दी है, जितनी RKW ने दी है.
RKW कंपनी का PMC घोटाला कनेक्शन
बता दें कि RKW कंपनी दिवालिया हो चुकी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड DHFL से जुड़ी हुई है. द क्विंट के पत्रकार आदित्य मेनन ने जब इन आरोपों की पड़ताल की तो एक नया ही मामला सामने आ गया. हाल फिलहाल में आपने पीएमसी बैंक घोटाले की खबरें खूब सुनी थी, जिसमें कई लोगों की जान भी गई. अब RKW कंपनी का पीएमसी बैंक स्कैम कनेक्शन क्या है.
दरअसल, RKW कंपनी के डायरेक्टर हैं धीरज वधावन. उनके चाचा हैं राकेश वधावन. राकेश वधावन के बेटे हैं सारंग वधावन. HDIL के वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं सारंग वधावन. राकेश वधावन और सारंग वधावन को पीएमसी बैंक स्कैम में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ये लोग HDIL फैमिली से जुड़े हुए हैं.
इस कंपनी और इसके मैनेजमेंट पर PMC बैंक के साथ मिलीभगत कर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप है. इन पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश कर 4,355 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप है.अब धीरज वधावन का पीएमसी केस में नाम आ रहा है. ये सब एक ही फैमिली का हिस्सा हैं. इनके दादा थे दीवान कुलदीप सिंह वधावन. उन्होंने ही कंस्ट्रक्शन की कंपनी बनाई थी, जो बाद में दो हिस्सों में टूट गई, एक तरफ राकेश वधावन की कंपनी, दूसरी तरफ धीरज वधावन की कंपनी.
एक और ‘दागी’ कंपनी से चंदे का आरोप: रिपोर्ट
रोहिणी सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी को मिले चंदे का विवाद महज आरकेडब्ल्यू तक ही नहीं है. ईडी ने इकबाल मिर्ची की संपत्तियां खरीदने के लिए सनब्लिंक रियल एस्टेट नाम की एक और कंपनी को आरोपी ठहराया है. सनब्लिंक रियल एस्टेट साझा डायरेक्टरशिप के जरिए एक अन्य कंपनी से जुड़ी है, जिसने बीजेपी को दो करोड़ रुपये का चंदा दिया है.
अब जब ऐसे ऐसे आरोप लग रहे हैं तो कांग्रेस कैसे चुप रह सकती हैं. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,
करोड़ों का चंदा एक ऐसी कम्पनी से लिया गया जिस पर दाऊद इब्राहिम के साथी आतंकी इकबाल मिर्ची की संपति की ख़रीद बेच की साठगांठ का इल्जाम है.
कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा है,
बीजेपी को साफ करना चाहिए कि “आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है?” देश की असंख्य भावनाओं के साथ; मुम्बई आतंकी हमले के शहीदों की गरिमा के साथ ये खिलवाड़ क्यों किया गया? देशहित के ऊपर पैसों को वरीयता देकर बीजेपी ने देश-विरोधी काम किया है.
जैसा कि पहले ही बताया गया कि इलेक्टोरल बॉन्ड एक सस्पेंस का नाम है. पता नहीं चलता कि कौन किस पार्टी को कितना चंदा दे रहा है. सवाल ये है कि ऐसे चोरी छिपे चंदा लेने का कानूनी जुगाड़ करने वाली सियासत का क्या इससे भी मन नहीं भरा है जो टेरर फंडिंग करने वाली कंपनियों से भी गलबहियां चल रही हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)