ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

Republic Day: राजपथ पर रही 70वें गणतंत्र दिवस के जश्न की धूम 

गणतंत्र दिवस परेड की हर अपडेट

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को देश का 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस जश्न के साक्षी बने. राजपथ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित मोदी सरकार के अधिकतर मंत्रियों ने और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समारोह में शिरकत की.

Republic Day Parade LIVE

Security tightened as thousands gather to watch the Republic Day parade in New Delhi's Rajpath.

Posted by The Quint on Friday, January 25, 2019

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

1:16 PM , 26 Jan

70 वें गणतंत्र दिवस की परेड में क्या रहा खास?

  • इस साल गणतंत्र दिवस समारोह की थीम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़ी थी
  • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि रहे
  • नेल्सन मंडेला के बाद भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले वह दूसरे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति है
  • आजाद हिंद फौज के चार दिग्गजों ने भी इस परेड में हिस्सा लिया जिनकी उम्र 90 वर्ष से ज्यादा है
  • भारतीय सेना ने यहां ‘आर्टिलरी गन सिस्टम M777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर' का भी प्रदर्शन किया
  • समाारोह में नारी शक्ति का भी बोलबाला रहा. असम राइफल्स की महिला टुकड़ी ने पहली बार परेड में हिस्सा लेकर एक इतिहास बनाया. इस टुकड़ी का नेतृत्व मेजर खुशबू कंवर ने किया.
  • नौसेना, सेना सेवा कोर की टुकड़ी और कोर ऑफ सिग्नल्स की एक इकाई का नेतृत्व भी महिला अधिकारियों ने किया
ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:09 PM , 26 Jan

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा बने गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड के साक्षी बने. रामफोसा ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के साथ राजपथ पर परेड का आनंद लिया.

नेल्सन मंडेला के बाद भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले वह दूसरे दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति है.

पिछले साल 10 आसियान देशों के नेताओं ने गणतंत्र दिवस परेड देखी थी. 2017 में अबु धाबी के वली अहद शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और 2016 में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे. वहीं 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और 2014 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे समारोह के मुख्य अतिथि थे. 2013 में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक यहां पहुंचे थे. नेल्सन मंडेला 1995 में गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने भारत आए थे.

11:07 AM , 26 Jan

राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामल होने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

11:05 AM , 26 Jan

लद्दाख में -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में जवानों ने फहराया तिरंगा

इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर समुद्र तल से 18,000 फुट की ऊंचाई पर लद्दाख में माइनस 30 डिग्री सेल्सियम तापमान के बीच मनाया गया गणतंत्रता दिवस, जवानों ने फहराया तिरंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Jan 2019, 9:40 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×