ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवस पर मेट्रो और ट्रैफिक से जुड़ी ये खास बातें जान लीजिए

गणतंत्र दिवस पर घर से बाहर जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर 26 जनवरी (शनिवार) को दिल्ली मेट्रो आंशिक रूप से बंद रहेगा. सुरक्षा कारणों से दिल्ली में कई ट्रैफिक रूटों में भी बदलाव होगा.

दिल्ली मेट्रो ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया है कि 25 जनवरी को कौन से मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद रहने वाले हैं. ये भी बताया गया है कि शनिवार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पार्किंग सुविधा भी बंद रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
26 जनवरी, गणतंत्र दिवस को सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन बंद रहने वाले हैं. केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. 

शनिवार को ये स्टेशन रहेंगे प्रभावित

  • आईटीओ गेट नं. - 3, 4और 6
  • दिल्ली गेट नं. - 1, 4 और 5
  • लाल किला गेट नं. - 4
  • जामा मस्जिद गेट नं. - 3 और 4

गणतंत्र दिवस की परेड विजय चौक से सुबह 9:50 पर शुरू होगी, जो लाल किला मैदान तक जाएगी. ये पूरा फंक्शन इंडिया गेट पर होगा. ये परेड राजपथ, तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग से होते हुए नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए गुजरेगी.

राजपथ पर नहीं होगी गाड़ियों की एंट्री

25 जनवरी की शाम 6 बजे से अगले दिन परेड खत्म होने तक राजपथ पर विजय चौक से लेकर इंडिया गेट पर कोई गाड़ी नहीं जा पाएगी.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. ट्रैफिक पुलिल के जॉइंट कमिश्नर ने मीडिया को बताया है कि उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के लिए कोई बाधा नहीं है, वो घर से समय से निकलें.

गणतंत्र दिवस पर रहेगा घना कोहरा: मौसम विभाग

भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 और 26 जनवरी की सुबह कोहरा काफी घना रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी भारत समेत मध्य भारत में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्‍सियस की गिरावट हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×